Pushpak Express Incident: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम करीब 5 बजे पर हुए ट्रेन हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. अब तक प्रशासन की ओर से यही जानकारी मिली है कि ट्रेन में आग की अफवाह फैली और लोगों ने चैन खींचकर ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. लोग दूसरे ट्रैक पर भाग रहे थे तभी दूसरी ट्रेन वहां से गुजरी, जिसमें लोग कटते चले गए.
यानी, प्रशासन के हिसाब से यह हादसा अफवाह के चलते हुआ. हालांकि अब जब प्रत्यक्षदर्शियों के वीडियो सामने आने लगे तो प्रशासन के दावों पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन में आग लगी थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने साफ-साफ बताया कि जैसे ही वह लोग ट्रेन से बाहर निकले तो उन्होंने ट्रेन में से धुआं निकलता हुआ भी देखा. एक प्रत्यक्षदर्शी ने तो यह भी कहा कि अगर ट्रेन में आग नहीं लगी थी तो धुआं कहां से आ गया?
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर 'हॉट एक्सल' या 'ब्रेक-बाइंडिंग' के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए. यह आग नहीं थी लेकिन शायद चिंगारी देखकर किसी ने चैन खींची और फिर यात्री नीचे कूदने लग गए.
हादसे का भयानक मंजर बताती दर्दनाक तस्वीरें
इस हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. तस्वीरों में कहीं किसी का पैर कटा हुआ पड़ा दिख रहा है तो कहीं हाथ. कहीं पर किसी का धड़ पूरा चकनाचूर पड़ा हुआ भी दिखाई दे रहा है. कुछ शवों की हालत यह हो गई थी कि उनकी पहचान तक मुश्किल थी.
दूसरी ट्रेन क्यों नहीं नजर आई?
सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि जहां ट्रेन खड़ी थी, वहां शार्प टर्न था. शायद इसी वजह से कूदने वाले पैसेंजर्स को दूसरे ट्रैक पर ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा.
यह भी पढ़ें...