Amit Shah: कनाडा ने हाल में ही आरोप लगाए थे कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा में आतंक फैलाने के लिए बिश्नोई गैंग के साथ काम कर रहे हैं. इस दौरान RCMP की सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौबिन ने प्रेस कांफ्रेंस कहा था कि कनाडा में संगठित अपराध समूहों का इस्तेमाल हो रहा है, खासकर बिश्नोई गैंग का, जो भारत के एजेंटों के साथ जुड़ा हुआ है.
कनाडा के इन आरोपों को भारत सरकार ने खारिज कर दिया था. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कनाडा के आरोपों पर जवाब दिया है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कही ये बात
'एजेंडा आज तक 2024’ में गृहमंत्री अमित शाह से लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कनाडा के आरोपों पर सवाल किया गया था. इस सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "विदेश मंत्री ने उनको कहा है कि आपके पास जो भी तथ्य हो हमारे सामने रखें हम कठोर कार्रवाई करेंगे. इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं.''
'2026 तक देश नक्सल हिंसा से हो जाएगा मुक्त'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सल हिंसा की समस्या से मुक्त हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मणिपुर में मेइती और कुकी दोनों समुदायों से बात कर रही है और मौजूदा स्थिति का समाधान निकलने की उम्मीद है.
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘31 मार्च 2026 तक भारत नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा. ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है. सुरक्षाबल उस दिशा में काम कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि कुछ जिलों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में नक्सल हिंसा समाप्त हो गई है.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
अमित शाह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हारने के बाद वह अहंकारी हो गए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव हार गई है और भाजपा ने जितनी सीट जीती हैं, वह विपक्षी पार्टी पिछले तीन चुनावों में भी नहीं जीत पाई.
उन्होंने कहा कि 240 सीट वाली मौजूदा मोदी सरकार और 303 सीट वाली (पिछली) सरकार में कोई अंतर नहीं है क्योंकि यह अभी भी अपने वादों पर अडिग है, जिसमें ‘एक देश, एक चुनाव’, असंवैधानिक वक्फ अधिनियम में संशोधन, राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना शामिल है.