शिलांग: मेघालय की लोक निर्माण विभाग मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार माजेल अम्पारीन लिंगदोह पूर्वी शिलांग सीट से विधानसभा चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बाजेपी उम्मीदवार नील एंटोनियो को पांच हजार से अधिक वोटों से हराया.

मेघालय के गृह मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार एच डोनकुपार आर लिंगदोह हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सामलिन मालजियांग से 622 वोटों से हार गए. मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.

यहां पर कांग्रेस और एनपीपी के बीच कांटे की टक्कर है. इस समय रूझानों में दोनों पार्टियां 19-19 सीटों पर आगे चल रही हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 60 में से 29 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं एनपीपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. पिछली बार के चुनाव में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था लेकिन इस बार वो 4 सीटों पर आगे चल रही है.

कांग्रेस 40 साल से यहां की सबसे बड़ी पार्टी रही है. कांग्रेस अगर यहां  हारी तो उसका पूर्वोत्तर का एक और गढ़ ढह जाएगा.