Video: मुंबई में धारावी के एक घर में घुसा 6 फीट लंबा अजगर, फ्रैक्चर होने पर भी कॉन्सटेबल ने बचाई सबकी जान
मुंबई के धारावी इलाके को एक ऐसी बस्ती के तौर पर जाना जाता है. जहां छोटे से इलाके में लाखों लोग रहते हैं. अब इसी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
मुंबई के धारावी का ये वीडियो नए साल का बताया जा रहा है. जिसमें यहां के एक के अंदर छत पर काफी लंबा अजगर दिखाई दे रहा है. घर में अजगर देखकर लोगों में अफरातफरी फैल गई और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. इसी दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने अजगर को निकालने के लिए खासी मशक्कत की.
पैर फ्रैक्चर होने पर भी कॉन्सटेबल ने दिखाई बहादुरी बात बनती ना देख मुंबई पुलिस के कॉन्स्टेबल मुरलीधर जाधव आगे आए और बहादुरी दिखाते हुए अजगर को पकड़कर घर से बाहर निकाल लिया. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पुलिस कॉन्सटेबल किस तरह अपनी जान की परवाह ना करते हुए अजगर को काबू में करते हैं. अजगर करीब 6 फीट लंबा बताया जा रहा है और काफी खतरनाक दिख रहा है. वहीं जाधव की बहादुरी देखकर स्थानीय लोगों में भी जोश भर गया और लोग मुंबई पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस पूरे वीडियो में अहम बात ये कि मुरलीधर जाधव के पैर में फ्रैक्चर था लेकिन इसके बावजूद ये चोट उनके काम के आड़े नहीं आई और उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए अजगर को बाहर निकाला.
Escorting The Gatecrasher Out!
A 6 feet long Indian Rock Python sneaked in a Dharavi home causing panic. A fractured leg didn’t stop PC Murlidhar Jadhav from performing his duty, who rescued the python & released it in its natural habitat with help from the Forest Dept. pic.twitter.com/yURWjlugWh — Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 1, 2021
सोशल मीडिया पर हुई मुंबई पुलिस की तारीफ इस वीडियो को मुंबई पुलिस के ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग कमेंट्स करके पुलिसवाले की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग एक पुलिसवाले की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.
मुंबई पोलीस दलात कार्यरत असणारे पोलीस शिपाई मुरलीधर जाधव यांनी मोठ्या हिंमतीने धारावीतील एका घरात शिरलेल्या अजगराला सुरक्षित बाहेर काढले. जाधव यांनी कार्यतत्परतेने केलेली ही कामगिरी कौतुकास्पद आहे.@MumbaiPolice pic.twitter.com/7srmiS52Wi
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) January 2, 2021
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने की कॉन्सटेबल मुरलीधर जाधव की तारीफ इतना ही नहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए मुरलीधर जाधव की तारीफ की है. उन्होंने कॉन्सटेबल मुरलीधर जाधव की बहादुरी को असाधारण बताते हुए प्रशंसा की.
एक तरफ ये वीडियो लोगों की चर्चा का हिस्सा बना हुआ है तो वहीं अजगर को रेस्क्यू करने के बाद वन्य क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.
Viral Video: इज़राइल में वैक्सीन लगवा रहा था जादूगर, बैठे-बैठे देखते ही देखते मोड़ दी चम्मच
साल खत्म होने पर अमेरिका में इंडियन रेस्तरां कर्मचारी को मिली 2020 डॉलर की टिप