क्या आपने कभी किसी सांप को कोई बड़ा जानवर निगलते हुए देखा है? नहीं, तो अब देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरस हो रहा है जिसमें एक बर्मीज अजगर बड़े हिरण को निगल रहा है. देखते ही देखते ही पूरा हिरण अजगर के अंदर चला जाता है. ये वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो उत्तर प्रदेश का है.
परवीन कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अविश्वसनीय! ये बर्मीज अजगर इतना भूखा था कि पूरे हिरण को निगल लिया." उनके मुताबिक, ये वीडियो यूपी के दुधवा नेशनल पार्क का है, जिसे @WildLense_India ने शेयर किया था.
दो मिनट 20 सेंकड के वीडियो में देख सकते हैं, कैसे एक अजगर बड़े हिरण को धीर-धीरे निगल रहा है. अजगर अपना औसत से ज्यादा मुंह खोलकर आसानी से हिरण को निगल लेता है.
सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो में दिलचस्पी दिखाई है. खबर लिखे जाने तक 22 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके थे. एक हजार से ज्यादा ने वीडियो लाइक किया है. बर्मीज अजगर पृथ्वी पर सबसे बड़े सांपों में से एक हैं. ये अजगर अपने शिकार को तब तक मारता रहता है जब तक उसे पूरी तरह से निगल न जाए.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया में अजगर की सवारी करते मेंढकों की तस्वीर वायरल
महाराष्ट्रः मुंबई में कार और किचेन के अंदर मिला अजगर, सर्प मित्र की वजह से जंगल में छोड़ा गया