भारत को रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को डीआरडीओ और इंडियन आर्मी ने सतह से हवा में मार करने वाली QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ और इंडियन आर्मी ने संयुक्त रूप से इस परीक्षण को अंजाम दिया है. मिसाइल टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर में किया गया. चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज आइटीआर में स्थित प्रक्षेपण परिसर से इसका सफल परीक्षण किया गया.


हर परिस्थिति में सफल QRSAM मिसाइल 
परीक्षण के दौरान कई तरह की अलग-अलग परिस्थितियों को क्रिएट किया गया और देखा गया कि मिसाइल हर परस्थिति में सफलता पूर्वक टारगेट को पूरा कर पता है या नहीं. इस दौरान लॉन्ग रेंज मीडियम एल्टीट्यूड, शॉर्ट रेंज, हाई एल्टीट्यूड मैनुवरिंग टारगेट, लो राडार सिग्नेचर, क्रॉसिंग टारगेट्स और दो मिसाइलों को एक के बाद एक दागकर टारगेट के बचने और खत्म होने की समीक्षा की गई. परीक्षण को दिन और रात दोनों परिस्थितियों में किया गया.






रक्षा मंत्री ने दी बधाई
QRSAM मिसाइल में 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तक हमले करने की क्षमता है. इसे त्वरित प्रतिक्रिया वाली मिसाइल के रूप में तैयार किया गया है. इसमें हर मौसम में काम करने वाली प्रणाली है. ऐसे  मिसाइल में लक्ष्य को पहचानने और उस पर निशाना साधने की क्षमता होती है.  भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी है.


यह भी पढ़ें: EWS आरक्षण पर 13 सितंबर से विस्तृत सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने तय किए चर्चा के मुख्य बिंदु