क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग में टॉप 100 इंस्टीट्यूट की लिस्ट में 12 भारतीय इंस्टीट्यूट शामिल, शिक्षा मंत्री ने जताई खुशी
QS World University Rankings 2021: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने साल 2021 की सब्जेक्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इसबार टॉप-200 में भारत के 7 इंजीनियरिंग संस्थानों को शामिल किया गया है. इन संस्थानों में आईआईटी मद्रास और आईआईटी दिल्ली भी शामिल हैं. वहीं, टॉप-100 में भारत के 12 संस्थानों को शामिल किया गया है.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को 2021 की सब्जेक्ट रैंकिंग jaari की. इसबार IIT के तीन पाठ्यक्रम- पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को टॉप-100 में शामिल किया गया है. इन पाठ्यक्रमों को वर्ल्ड रैंकिंग में क्रमशः 30, 82 और 92वां स्थान मिला है. वहीं, एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) को 101 से 150 ब्रैकेट लिस्ट में शामिल किया गया है.
इन्फॉर्मेशन के क्षेत्र में IIT मद्रास के कंप्यूटर विज्ञान पाठ्यक्रम को 114वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि अन्ना यूनिवर्सिटी को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 351 से 400 रैंक ब्रैकेट में दर्शाया गया है. इस साल वर्ल्ड लेवल पर सिविल इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट स्टडी और मैथ्स को भी टॉप-200 में शामिल किया गया है.
IIT मद्रास को मिला 94वां स्थान
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी श्रेणी में IIT मद्रास को 94वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि IIT bombay और IIT दिल्ली को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि इस बार भारत के अधिकांश इंजीनियरिंग सब्जेक्ट टॉप-150 के अंदर है. इससे पहले साल 2020 में IIT मद्रास को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी श्रेणी में 88वां स्थान मिला था.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने व्यक्त की खुशी
दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की क्यूएस विषय रैंकिंग 2021 जारी करने के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के भारतीय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और बेहतरी की दिशा में सतत ध्यान दिये जाने के कारण वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित क्यूएस रैकिंग में भारतीय संस्थानों के प्रतिनिधित्व में महत्वपूर्ण सुधार आया है.
सरकारी बयान के अनुसार, क्यूएस रैकिंग में शीर्ष 100 संस्थानों में स्थान बनाने वाले 12 भारतीय संस्थानों में आईआईटी बाम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईएससी बेंगलूर, आईआईएम गुवाहाटी, आईआईएम अहमदाबाद, जेएनयू, अन्ना विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय शामिल हैं.
जानिए टॉप भारतीय संस्थानों की रैंकिंग
रैंक 49- आईआईटी-बॉम्बे रैंक 54- आईआईटी-दिल्ली रैंक 94- आईआईटी-मद्रास रैंक 101- आईआईटी-खड़गपुर रैंक 103- IISc बैंगलोर रैंक 107- आईआईटी-कानपुर रैंक 176- आईआईटी-रुड़की रैंक 253- आईआईटी-गुवाहाटी रैंक 388- अन्ना विश्वविद्यालय
यह भी पढ़ें-
Bengal Elections: पहले चरण से एक दिन पहले बांग्लादेश जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्या है चुनाव कनेक्शन