QUAD summit: पीएम मोदी ने कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के स्थायित्व में 'क्वाड' बना रहेगा महत्वपूर्ण स्तंभ
क्वाड की बैठक से पहले PM मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- आज शाम को पहले क्वाड नेताओं के वर्चुअल सम्मेलन में शिरकर कर रहे हैं, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन और जापान की पीएम सुगा होंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हितों को साझा करने का एक अवसर होगा.
![QUAD summit: पीएम मोदी ने कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के स्थायित्व में 'क्वाड' बना रहेगा महत्वपूर्ण स्तंभ QUAD meeting between India Japan America and Australia live updates here discuss on regional and global issues QUAD summit: पीएम मोदी ने कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के स्थायित्व में 'क्वाड' बना रहेगा महत्वपूर्ण स्तंभ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12174845/PM-Modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्वाड वर्चुअल बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि क्वाड का युग आया है और यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र के स्थायित्व में महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा. उन्होंने कहा- हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और मुक्त तथा समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए एकजुट हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा- मैं इस सकारात्मक दृष्टिकोण को भारत के वसुधैव कुटुंबकम के दर्शन के विस्तार के तौर पर देखता हूं, जो कि पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है.
उन्होंने कहा- आज हमारे एजेंडा में टीका, जलवायु परिवर्तन और उभरती प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र शामिल हैं, जिससे ‘क्वाड’ को विश्व के लिए फायदेमंद बनाने को बल मिलता है. PM मोदी ने कहा कि साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने और सुरक्षित, स्थिर, समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए पहले से कहीं अधिक साथ मिलकर, निकटता से काम करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले- खास है 'क्वाड'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- अमेरिका आपके साथ काम करने को प्रतिबद्ध है और क्षेत्र के सभी अपने सहयोगियों के साथ शांति हासिल करने को संकल्पित है. यह समूह खासतौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रैक्टिकल समाधान और ठोस नतीजे को लेकर समर्पित है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए ‘क्वाड’ महत्वपूर्ण मंच बनने जा रहा है.
जबकि, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मोरिसन ने कहा- 21वीं सदी में वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र ही है जो दुनिया की तकदीर तय करेगा. हिंद-प्रशांत के महान लोकतंत्र के चार नेताओं के तौर पर हमारी साझेदारी शांति, स्थायित्व और संपन्नता पर आधारित हो, जिसमें क्षेत्र के कई देशों का समावेशन हो.
इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई के पीएम स्कॉट मौरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल हैं. क्वाड नेताओं की इस तरह की यह पहली बैठक है.
United States is committed to working with you & with all our allies in the region to achieve stability. This group is particularly important because it is dedicated to the practical solutions and concrete results: US President Joe Biden during First Quad Leaders’ Virtual Summit pic.twitter.com/M0lmxHhikh
— ANI (@ANI) March 12, 2021
क्वाड के बड़े नेताओं की पहली बैठक
क्वाड की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- “आज शाम को पहले क्वाड नेताओं के वर्चुअल सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन और जापान की पीएम सुगा होंगे. यह सम्मेलन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हितों को साझा करने का एक अवसर होगा.”
This evening, will be taking part in the First Quad Leaders’ Virtual Summit with US President Joe Biden, Australian PM Scott Morrison PM and Japanese PM Suga. The Summit will provide an opportunity to discuss a wide range of regional and global issues of shared interest: PM Modi pic.twitter.com/lHn7sMAhvP
— ANI (@ANI) March 12, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों के संगठन क्वाड की पहली वर्चुअल बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में चारों नेता अपने क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा कुछ वैश्विक समस्याओं पर भी बात करेंगे. कोरोना महामारी से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. म्यांमार की स्थिति सहित कई अन्य ज्वलंत मुद्दे भी चर्चा में आ सकते हैं.
गौरतलब है कि क्वाड के देश साउथ चाइन सी और हिंद प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित व्यवस्था की वकालत करते रहे हैं. रणनीतिक और सामरिक तौर पर भारत का क्वाड में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया के साथ बढ़ता सहयोग इस पूरे इलाके में संतुलन बनाए रखने के लिहाज से भी काफी अहम है. विशेष तौर से ये देश आपूर्ति श्रृंखला को लेकर चीन का विकल्प तैयार करने के मामले में एकमत नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: क्वाड की बैठक से पहले तिलमिलाया ड्रैगन, मोर्चेबंदी तेज होते देख बोला चीन- 'तीसरे देश को ना बनाएं निशाना'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)