प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बृहस्पतिवार को क्वाड की ऑनलाइन मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल हुए. क्वाड की यह मीटिंग यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले की पृष्ठभूमि में आयोजित हुई. क्वाड चार देशों का गठबंधन है. पीएमओ के जारी किए गए बयान के मुताबिक क्वाड नेताओं ने इस साल जापान में होने वाली शिखर वार्ता में ठोस नतीजे हासिल करने के उद्देश्य के साथ सहयोग तेज करने पर सहमति जतायी.
मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्वाड को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के अहम उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए. पीएमओ के मुताबिक क्वाड बैठक में यूक्रेन में घटनाक्रम के साथ ही उसके मानवता पर असर पर चर्चा की गयी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड नेताओं की मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा के साथ हिस्सा लिया. ’’क्वाड नेताओं ने इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में वाशिंगटन में बैठक में हिस्सा लिया था.
वाशिंगटन में हुई पिछली मीटिंग
पिछले साल मार्च में बाइडेन ने डिजिटल माध्यम से क्वाड नेताओं की पहली बैठक की मेजबानी की थी और इसके बाद सिंतबर में वाशिंगटन में समूह के नेताओं ने भौतिक रूप से बैठक में हिस्सा लिया था, जिसमें शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका गए थे.
इन क्षेत्रों पर ध्यान दे रहा क्वाड समूह
क्वाड समूह टीका उत्पादन, सम्पर्क परियोजनाओं, छात्रों की आवाजाही, स्टार्टअप एवं प्रौद्योगिकी गठजोड़ को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान दे रहा है. क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों ने पिछले महीने मेलबर्न में व्यापक विचार विमर्श किया था.
ये भी पढ़ें- Ukraine Russia War: यूक्रेन में क्या हासिल करना चाहते हैं पुतिन? मैक्रों से बातचीत में रूसी राष्ट्रपति ने बताया