क्वाड सम्मेलन: जब पीएम मोदी से जो बाइडेन बोले- आपको देख कर बहुत अच्छा लगा, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में कहा कि हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और मुक्त समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए एकजुट हैं.
![क्वाड सम्मेलन: जब पीएम मोदी से जो बाइडेन बोले- आपको देख कर बहुत अच्छा लगा, देखें वीडियो Quad summit: US President Joe Biden to PM Modi Its great to see you क्वाड सम्मेलन: जब पीएम मोदी से जो बाइडेन बोले- आपको देख कर बहुत अच्छा लगा, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/13042643/PM-Modi-joe-biden.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ वर्चुअल ‘क्वाड’ शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि सहयोग को बढ़ाने में ‘क्वाड’ एक नया तंत्र बनकर उभरा है.
इसी दौरान बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आपको देख कर बहुत अच्छा लगा.’’ पीएम मोदी इसपर मुस्कुराए. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात रखी.
Speaking at the First Quad Leaders’ Virtual Summit. https://t.co/Ypom6buHxS
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2021
पीएम मोदी ने क्वाड समूह के पहले शिखर सम्मेलन में कहा कि गठबंधन विकसित हो चुका है और टीका, जलवायु परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के इसके एजेंडे में शामिल होने से यह वैश्विक भलाई की ताकत बनेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और मुक्त तथा समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए एकजुट हैं.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं इस सकारात्मक दृष्टिकोण को भारत के वसुधैव कुटुंबकम के दर्शन के विस्तार के तौर पर देखता हूं, जो कि पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है.’’
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘‘हम अपनी प्रतिबद्धताओं को जानते हैं ... हमारा क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय कानून से संचालित है, हम सभी सार्वभौमिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी दबाव से मुक्त हैं लेकिन मैं हमारी संभावना के बारे में आशावादी हूं.’’
बाइडेन ने कहा, ‘‘क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होने जा रहा है और मैं आने वाले वर्षों में आप सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’’
‘क्वाड’ चार देशों- भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का एक समूह है और 2007 में इसकी स्थापना के बाद से इन चार सदस्यों देशों के प्रतिनिधि समय-समय पर मिलते रहे है.
क्वाड शिखर बैठक के दौरान भारत-चीन तनाव का उठा मुद्दा, सभी ने किया नई दिल्ली का समर्थन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)