नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी महल इलाके के एसएचओ सहित 26 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. दरअसल चांदनी महल थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद जांच की गई और पता चला की पिछले कुछ दिनों में इन दोनों पुलिस कर्मियों के संपर्क में चांदनी महल थाने के एसएचओ सहित 26 पुलिस कर्मी आए थे. इसके बाद इन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी पुलिस कर्मियों को पहाडगंज के ही एक होटल में क्वारंटाइन किया गया है.


दरअसल चांदनी महल इलाके से पुलिस और प्रशासन ने तबलीगी जमात से जुड़े 102 लोगों को बाहर निकाला था. ये सभी लोग इस इलाके में अलग-अलग 13 धार्मिक स्थलों में छुप कर बैठे हुए थे. पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तब इन सभी को बाहर निकाला गया और क्वारंटाइन में भेजा गया.


बाद में जब इन सभी की रिपोर्ट आई तो वह चौंकाने वाली थी. इसमें से 52 तब्लीगी जमात से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव थे.


चांदनी महल इलाके को किया गया है सील


इतनी बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने इस पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है. पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही इलाके के सिमटोमैटिक लोगों की जांच कराई जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि और कौन-कौन लोग इन जमातियों के संपर्क में आए थे.