शादी के बाद ससुराल जाने के बजाय क्वारंटीन हुई दुल्हन, समारोह में अकेली निकली कोरोना पॉजिटिव
गुजरात से एक बेहद अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक युवती शादी के बाद ससुराल जाने के बजाय क्वारंटीन हुई है. दरअसल, जब शादी में मौजूद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, तो अकेली दुल्हन ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसार लिए हैं. गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर राज्य और केंद्र सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं. इस बीच गुजरात से एक बेहद अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक दुल्हन को अपनी शादी के बाद क्वारंटीन होना पड़ गया है. मामला गुजरात के वलसाड का है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये युवती अपनी शादी से कुछ दिन पहले खरीदारी के लिए गुजरात से मुंबई गई हुई थी. इस बीच जब स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला कि एक युवती कुछ दिन पहले ही मुंबई से आई है, तो वे कोरोना की जांच के लिए उसके घर पहुंचे. जहां उन्हें पता चला कि युवती की शादी है.
इसके बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए मैरिज हॉल पहुंची, तो वहां मौजूद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया. जांच में सिर्फ दुल्हन ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद दुल्हन और उसके पिता को क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः
COVID 19: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पांच हजार से अधिक नए केस, इलाज के बाद 5937 मरीज ठीक हुए
जेपी नड्डा ने कहा- हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत टीआरएस के अंत की होगी शुरुआत