कटिहार: कहते हैं कि प्रतिभा कभी परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती है. हालात चाहे जितने भी विकराल क्यों न हो, प्रतिभा अपनी पहचान बना ही लेती है. एक ऐसी ही मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है. यहां स्वर्गीय लक्ष्मण मंडल माध्यमिक उच्च विद्यालय सूजापुर के क्वारंटाइन सेंटर के बावर्ची का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


इस क्वारंटाइन सेंटर में खाना बनाने वाले रिंकू का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा है. इस वीडियो में रिंकू किशोर कुमार के बहुचर्चित गाने "एक चतुर नार" पर डांस करते ऩजर आ रहे हैं. रिंकू का खाना परोसने के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन का यह तरीका लोगों का खूब पसंद आ रहा है.


देखें रिंकू का शानदार डांस





बचपन से डांस के शौकीन हैं रिंकू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में खाने बनाने का काम करने वाले रिंकू पास ही में एक होटल चलाते हैं. रिंकू को बटपन से ही डांस करने का बेहद शौक है. उनका कहना है कि क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर काफी परेशान रहते हैं, ऐसे में वह लोगों की फरमाइश पर खाना बनाने के बाद अपने डांस से उनको मनोरंजित करते हैं. इससे मजदूरों के साथ-साथ उन्हें भी काफी खुशी मिलती है. रिंकू का कहना है कि अगर मौका मिले तो वह इस दिशा में आगे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहेंगे.


बिहार में कोरोना से हो चुकी हैं 30 मौतें 


उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना के कुल अब तक 4,915 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 2,460 एक्टिव केस हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है.