ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुनियाभर में शोक की लहर है. सभी अपने-अपने तरीके से क्वीन को याद कर रहे हैं. दुनिया के तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया. क्वीन ने ब्रिटेन पर करीब 7 दशक तक राज किया, इस दौरान वो दुनियाभर में होने वाले कई अहम बदलावों का हिस्सा रहीं. ये तो हो गई दुनिया की बात... अब देश की बड़ी खबरों की बात करते हैं. राजधानी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन हो चुका है. यानी अब लोग विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक की सैर कर सकते हैं. शेयर मार्केट से लेकर खेल तक... देश और दुनिया की ऐसी तमाम बड़ी खबरें आपको एक साथ यहां मिल जाएंगीं.
1. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो चुका है. 96 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. पढ़िए कैसा रहा उनका ये पूरा सफर...
2. दिल्ली के सबसे खास इलाके यानी कर्तव्य पथ पर आज से लोग घूम पाएंगे. इसके लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. पढ़िए क्या-क्या है खास...
3. रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी हुई है. पढ़िए रिव्यू...
4. बात करें शेयर मार्केट की तो आज के दिन बाजा में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
5. भारत एशिया कप से तो बाहर हो चुका है, लेकिन अफगानिस्तान के साथ अपने आखिरी मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने लंबे अरसे के बाद शतक जड़ा.
अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने अपने नाम किया 'स्पेशल रिकार्ड', जानें