Queen Elizabeth Death Live: महारानी एलिजाबेथ के निधन से पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर, पीएम लिज ट्रस बोलीं- 'देश टूट गया'

Queen Elizabeth II Death Live Updates: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने गुरुवार को स्‍कॉटलैंड के बाल्‍मोरल कैसल में अंतिम सांस ली.

ABP Live Last Updated: 09 Sep 2022 09:12 AM
बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स नें मां क्वीन एलिजाबेथ को किया याद

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन ने कहा, “‍मेरी प्यारी मां, महामहिम महारानी का निधन, मेरे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए सबसे बड़े दुख का क्षण है.” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलिजाबेथ के निधन पर दुख जताते हए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उसने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उसे उसकी शादी में उपहार में दिया था."





10 से 12 दिन तक चलेगा राजकीय शोक

ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद आज से राजकीय शोक मनाया जाएगा. राजकीय शोक 10 से 12 दिन तक चलेगा. 

अब कोहिनूर का क्या?

क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद प्रिंस चार्ल्स को राजा बना दिए गया है जिसके बाद अब हीरा चार्ल्स की पत्नी कैमिला के सिर पर अब सजते दिखेगा. 

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी जताया शोक

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत पर शोक जताया है. पुतिन ने कहा, "यूनाइटेड किंगडम के हालिया इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाएं महामहिम (महारानी एलिजाबेथ द्वितीय) के नाम के साथ अटूट रूप से जुड़ी हुई हैं."

शुक्रवार को होने वाले ब्रिटेन के सभी खेल आयोजन स्थगित

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ब्रिटेन में शुक्रवार को होने वाले खेल आयोजन, जिसमें टेस्ट क्रिकेट और यूरोपीय गोल्फ की पीजीए चैंपियनशिप शामिल हैं, को रद्द कर दिया गया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में तीसरे टेस्ट में शुक्रवार का खेल नहीं होगा.

सांसदों को मिलेगा श्रद्धांजलि देने का मौका

ब्रिटेन के सांसदों को हाउस ऑफ कॉमन्स में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा. सभी सांसद दोपहर से रात 10 बजे तक चलने वाले सत्र में बैठेंगे.

देश के लिए सबसे दुखद दिनः बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी महारानी एलिजाबेथ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. हाल ही में प्रधानमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपने के लिए बोरिस महारानी से मिले थे. जॉनसन ने कहा कि, यह देश का सबसे दुखद दिन है. उन्होंने ये भी कहा कि महारानी एलिजाबेथ के उत्तराधिकारी किंग चार्ल्स उनकी विरासत के साथ न्याय करेंगे.

बकिंघम पैलेस के बाहर बढ़ती जा रही श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़

वहीं, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की खबर के बाद से बकिंघम पैलेस के बाहर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे रात बढ़ रही है, वैसे-वैसे भीड़ भी बढ़ रही है. बच्चे, यूथ और बुजुर्ग, हर वर्ग के लोग यहां जुट रहे हैं. लोगों का कहना है कि हम सदमे में हैं और यहां श्रद्धांजलि देने आए हैं.



बाल्मोरल कैसल पहुंचे प्रिंस हैरी

ड्यूक ऑफ ससेक्स और प्रिंस हैरी भी बाल्मोरल कैसल पहुंचे. उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह एक काली कार की पिछली सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं.



पोप फ्रांसिस ने भी जताया शोक

पोप फ्रांसिस ने भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, "ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल की भलाई के लिए उन्होंने जो किया वह अतुल्यनीय है. अपने कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण असाधारण था."

उनके समर्पण को लंबे समय तक रखा जाएगा यादः एंटोनियो गुटेरेस, महासचिव, संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी महारानी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से बहुत दुखी हूं, उनके नेतृत्व और समर्पण के लिए उनकी दुनिया भर में प्रशंसा हुई. वह यूनाइटेड नेशन की एक अच्छी दोस्त थीं. उनके अटूट, आजीवन समर्पण को लंबे समय तक याद रखा जाएगा."





फ्रांस के राष्ट्रपति ने रानी को किया याद

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रानी एक दयालु सम्राट और फ्रांस की मित्र थीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 से अधिक वर्षों तक ब्रिटिश राष्ट्र की निरंतरता और एकता को मूर्त रूप दिया. मैं उन्हें फ्रांस की एक दोस्त, एक दयालु रानी के रूप में याद करता हूं, जिन्होंने अपने देश और अपने शतक पर एक अमिट छाप छोड़ी है.

जो बाइडेन ने महारानी के निधन पर दुख जताया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने महारानी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने 1982 में रानी के साथ की अपनी पहली मुलाकात को याद किया. बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अपनी दया से हमें प्रभावित किया. वह 9/11 के बाद हमारे सबसे बुरे दिनों के दौरान अमेरिका के साथ एकजुटता में खड़ी थीं. 

बकिंघम पैलेस के बाहर औपचारिक नोटिस लगा

बकिंघम पैलेस की रेलिंग पर रानी की मृत्यु का औपचारिक नोटिस लगा दिया गया है. नोटिस में कहा गया है, "महारानी का आज दोपहर बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया. द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे और कल लंदन लौट आएंगे."

प्रिंस चार्ल्स-III ब्रिटेन के सबसे ज्यादा उम्र के राजा बने

महारानी के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स-III अब आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के राजा बन गए हैं. वह ब्रिटिश इतिहास में सबसे पुराना और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाला उत्तराधिकारी हैं. वह ब्रिटिश इतिहास में राजा बनने वाले 73 वर्ष के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं.

देश और दुनिया के लिए एक बड़ा झटका- प्रधानमंत्री ट्रस

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि रानी की मौत की खबर से हम शोक में हैं. ये देश और दुनिया के लिए एक बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि रानी एक मजबूत चट्टान की तरह थीं जिनके कारण आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण किया गया था. आज उनकी वजह से ब्रिटेन एक महान देश है. रानी उसके साथ-साथ ब्रिटेन के लोगों के लिए प्रेरणा थीं. उनका कर्तव्य के प्रति समर्पण हम सभी के लिए एक उदाहरण है.

कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी का बयान

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु पर कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी का बयान. 


 





महारानी अपने पीछे छोड़कर गईं बड़ा परिवार

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़कर गई हैं. उनके चार बच्चे- चार्ल्स, ऐनी, एंड्रयू और एडवर्ड और आठ पोते-पोतियां हैं. उनके 12 परपोते-पोतियां भी हैं. 

बकिंघम पैलेस के गेट पर लोगों हुए जमा

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद बकिंघम पैलेस में शाम 6.30 बजे झंडे को आधा झुका दिया गया. महारानी की मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग बकिंघम पैलेस के गेट के बाहर जमा हो गए, कुछ रोने लगे. एक ही हेलीकॉप्टर ने ऊपर आसमान की परिक्रमा की.

राहुल गांधी ने महारानी के निधन पर जताया दुख

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महारानी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन के लोगों और शाही परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. उनका एक लंबा और गौरवशाली शासन था, उन्होंने अत्यंत प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ अपने देश की सेवा की.

ब्रिटेन के शाही परिवार ने राजा का बयान किया जारी

ब्रिटेन के शाही परिवार के ट्विटर से महामहिम राजा का बयान जारी किया गया है. महारानी के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे 73 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स प्रोटोकॉल के अनुसार अब ब्रिटेन के राजा बन गए हैं.


 





पीएम मोदी ने महारानी के साथ की फोटो की शेयर

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि, "2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था." 


 





पीएम मोदी ने ब्रिटेन की महारानी के निधन पर जताया दुख

पीएम मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने लिखा कि, "महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं."

बैकग्राउंड

Queen Elizabeth Death Live Updates: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्‍कॉटलैंड (Scotland) के बाल्‍मोरल कैसल (Balmoral Castle) में निधन हो गया. महारानी ने 96 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनके निधन पर शाही परिवार के ट्विटर से ट्वीट कर बताया गया कि महारानी का आज दोपहर बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया. द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे. 


इस दौरान महारानी के बड़े बेटे राजकुमार चार्ल्स सहित शाही परिवार के सभी सदस्य वहां मौजूद रहे. दो दिन पहले ही महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर सामने आई थी. जब उन्होंने लिज ट्रस को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. 


इससे पहले आज दिन में उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग बकिंघम पैलेस के पास जुटने लगे थे. इस दौरान कई लोगों की आंखों में आंसू भी थे. तब बकिंघम पैलेस ने कहा था कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड में अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर चिकित्सकीय देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है.


महारानी के क्लेरेंस हाउस और केंसिंग्टन पैलेस कार्यालयों ने कहा था कि उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल में हैं. महारानी की बेटी राजकुमारी ऐनी भी पहले से ही स्कॉटिश महल में उनके साथ हैं और उनके अन्य बच्चे प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड भी वहीं जा रहे हैं. प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन जो एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए ब्रिटेन में थे, वे भी महारानी के पास जाने के लिए रवाना हो गये थे.


महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं. उनकी तबीयत खराब होने के बाद ट्रस ने कहा था कि, ‘‘बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित है.’’ उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं.’’ 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.