Queen Elizabeth II: ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के राजकीय अंतिम संसकार (Funeral) में शामिल होने के लिए आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) लंदन का दो दिवसीय दौरा करेंगी. आज से 19 सितंबर तक द्रोपदी मुर्मू भारत सरकार की ओर से संवेदनाएं व्यक्त करेंगी. बता दें, महारानी का 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे (Westminster Abbey) में अंतिम संस्कार होगा.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल के शासनकाल में भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी विकसित और प्रगाढ़ हुए हैं. राष्ट्रमंडल के प्रमुख के रूप में उन्होंने दुनिया भर के लाखों लोगों के कल्याण के लिए अहम भूमिका निभाई. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में आठ सितंबर को निधन हो गया था जिसके बाद अब 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ब्रिटेश उच्चायोग गए थे विदेश मंत्री
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज राजनेताओं ने शोक जताया था. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 12 सितंबर को ब्रिटेश उच्चायोग गए और भारत की ओर से संवेदनाएं जाहिर की.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी होंगे शामिल
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में सैकड़ों राष्ट्राध्यक्षों शामिल हो सकते हैं. ब्रिटेन में 19 सितंबर के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) भी इसमें शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें.
PM Modi Birthday: आज जन्मदिन के मौके पर सुबह से शाम तक क्या करेंगे PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल