(हमारे पाठक रूपेंद्र नाथ पांडेय, श्याम, रामअवतार कुमावत, भागाराम, अशफाक खान, सौरभ मणि, कृष्णा सिंह के पूछे गए सवालों के आधार पर ये लेख लिखा गया है.)


सवाल- कर्नाटक विधानसभा चुनाव कब होगा?

कर्नाटक में 12 मई को मतदान है. नतीजे 15 मई को आएंगे.

सवाल- ओपिनियन पोल के मुताबिक कौन सी पार्टी जीत रही है?

ABP न्यूज पर दिखाए गए JAIN- लोकनीति CSDS ने ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 89-95 सीटें, कांग्रेस को 85 से 91 सीटें, जेडीएस+ को 32 से 38 सीटें और अन्य 6 से 12 सीटें मिल सकती हैं. 224 सीटों की विधानसभा में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 113 सीटें चाहिए.

सवाल- कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वो को मैसूर की चामुंडेश्वरी सीट और बादामी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

सवाल- बीजेपी ने किस पार्टी के साथ गठबंधन किया है?

इस लेख के लिखे जाने तक कर्नाटक में बीजेपी का किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ है.