Parliament winter Session: लोकसभा में उत्तर पूर्व मुंबई के बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने मुंबई की लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेन और स्टेशन को दिव्यांग जनों के अनुकूल बनाए जाने की मांग रखी. मुंबई के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाओं की मांग यात्रियों द्वारा की जाती रही है. 


सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में अपनी मांग रखते हुए कहा कि, 'पिछले कुछ समय से रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में सुचारू व्यवस्था की कमी के चलते कई दिव्यांग जनों की जान गई है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका ध्यान रखा जाए, साथ ही पीकऑवर में विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.


सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में कहा की,"मुंबई शहर में लोकल ट्रेन मे दिव्यांग जनों के लिए सफर करना काफी कठिन होता है. मुंबई लोकल में काफी भीड़ होती है और दिव्यांगों के लिए पर्याप्त विशेष व्यवस्था ना होने के कारण दिव्यांग जन इस लोकल ट्रेन में सफर कर पाने के लिए असमर्थ होते हैं. एक वर्ष पूर्व ही एक दिव्यांग लड़की की ओवरक्राउडेड लोकल ट्रेन में डोंबिवली से घाटकोपर तक सफर करते समय गिरकर उसकी जान चली गई."


उन्होंने आगे कहा, "इस वर्ष फरवरी माह मे एक दिव्यांग पुरुष की मृत्यु पनवेल स्टेशन पर संतुलन खोकर गिरने के कारण हुई. दिव्यांग जनों के अनुकुल बनाने के रेलवे के प्रयासो के बावजूद ना तो लोकल ट्रेन और ना ही स्टेशन दिव्यांग जनों के अनुकूल बन पाए हैं. इसलिए मेरा माननीय रेलमंत्री जी से निवेदन है की मुंबई लोकल ट्रेन में दिव्यांग जनो के चढ़ने और उतरने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए. खासतौर पर पीक ऑवर्स में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की दिव्यांगजन सुगमता पूर्वक यात्रा कर सकें."


मनोज कोटक ने कहा की, सभी रेलवे स्टेशनों को दिव्यांग जनों के अनुकुल बनाया जाए, ऐसी व्यवस्था की जाए की दिव्यांग जन अगर मदद चाहतें हैं तो उन्हें तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए रेल अथॉरिटी अपने प्रावधान करे. मुंबई लोकल ट्रेन में दिव्यांग जनों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए उनके अनुकुल बनाया जाए ताकी आने वाले समय में  इस तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो.


Srinagar Terrorist Attack: श्रीनगर में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, फायरिंग में 14 जवान ज़ख्मी, 3 की हालत नाज़ुक


First Omicron Death: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की चपेट में आए पहले शख्स ने तोड़ा दम