टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में हुए टेस्ला कार हादसे के बाद चालक रहित कारों को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है. चालक रहित कार को लॉन्च कर यातायात के क्षेत्र में क्रांति लाने की मंशा रखने वाली कंपनी टेस्ला कंपनी की एक कार दो दिन पूर्व ह्यूस्टन में पेड़ से टकराने से हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार के अंदर बैठे दो लोगों की मौत हो गई. हादसे को लेकर टेक्सास पुलिस टेस्ला के खिलाफ सर्च वारंट जारी कर रही है, जिससे हादसे का शिकार हुए वाहन के डेटा को रिकवर किया जा सके.


पुलिस के मुताबिक ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं था


स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि हादसे के दौरान कार की ड्राइविंग सीट पर कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस कार को ड्राइवर रहित यानि ऑटोपायलट मोड पर चलाया जा रहा था. ह्यूस्टन में हुए इस हादसे के बाद इस प्रकार के स्वचलित वाहनों पर सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि हादसे से पूर्व कार काफी तेज रफ्तार में थी. एक मोड़ पर कार ने अपना संतुलन खो दिया और वह सामने एक पेड़ से जा टकराई, इसके बाद कार में आग लग गई और भीतर बैठे दोनों शख्स कार में ही झुलस गए. मारे गए लोगों में से एक की उम्र 69 साल और दूसरे की उम्र 59 साल है.


ऑटोपायलट मोड में नहीं थी कार- एलन मस्क


जांच अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त चालक सीट खाली थी. एक व्यक्ति चालक के नजदीक सीट पर बैठा था, जबकि दूसरा शख्स पीछे की सीट पर बैठा था. इस हादसे के कारण सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के साथ ऑटो ड्राइविंग व्हीकल्स की लॉन्चिंग पर सवाल खड़े होने लगे हैं. टेस्ला कंपनी बिना चालक के वाहनों को जल्द लॉन्च किए जाने को लेकर चर्चा में है. कुछ ही दिनों पहले अमेरिकी ऑटे सेफ्टी एजेंसी ने टेस्ला कंपनी के वाहनों में दुर्घटना के 27 मामलों की जांच शुरू की है. इस दुर्घटना के बाद सब लोगों की निगाहें टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की ओर है. मस्क ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए इस बात से इंकार किया है कि कार को ऑटोपायलट मोड में चलाया जा रहा था.


ये भी पढ़ें-


कार में बहुत काम आता है ये खास फीचर, लंबे सफर में भी नहीं होती थकान


Toyota ला रही गजब की इलेक्ट्रिक एसयूवी, सूरज की किरणों से होगी चार्ज