पटना: केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने बिहार में एक विवादित बयान दिया है. आरके सिंह ने बिहार के आरा में ग्राम विकास अभियान कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्थानीय और केंद्रीय अधिकारियों से कहा कि उनके नाम से चल रही योजनाओं में अगर कोई गड़बड़ी मिली तो वो उनका गला काट देंगे.
उन्होंने आगे कहा, ''जो भी गांव में काम होगा, वह उच्च कोटि का काम होगा और जो टेंडर जारी किया जाएगा वह पारदर्शी होगा.''
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने योजनाओं में गड़बड़ी मिलने पर जेल भेजने की भी धमकी दी. आरा के एक निजी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी के कई अधिकारी और कई डिपार्टमेंट के सेंन्ट्रल लेवल के अधिकारी मौजूद थे.
मोदी के मंत्री के भाषण के बाद अनके समर्थकों ने आर के सिंह के पक्ष में नारे भी लगाए.
इसके साथ ही आरके सिंह ने कासगंज हमले को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की.
आपको बता दें कि 26 जनवरी को कासगंज में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक शख्स की जान जा चुकी है. अब हालात सामान्य हैं और नियंत्रण में है. आज सुबह भी आगजनी की घटनाएं हुई हैं. प्रशासन ने अब तक 79 लोगों को गिरफ्तार किया है.