Rabri Devi At ED Office: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आगे की पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंच गई हैं. उनसे इस मामले से जुड़े अहम पहलुओं पर पूछताछ किए जाने की संभावना है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी 68 वर्षीय राबड़ी देवी इस मामले में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करा रही हैं.


लालू के बेटे, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और सांसद बेटी मीसा भारती से हाल के दिनों में केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में पूछताछ की है. मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की प्राथमिकी से निकला है. ईडी ने कुछ समय पहले इस मामले में छापेमारी की थी और एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त कर अपराध से अर्जित 600 करोड़ रुपये की आय का पता लगाया था.


यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे लालू यादव
ये कथित घोटाला उस वक्त हुआ था जब लालू यादव यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री थे. एजेंसियों का दावा है कि 2004-09 की अवधि के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में समूह ‘डी’ के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों पर नियुक्त किये गये लोगों ने इसके बदले में संबंधित व्यक्तियों ने अपनी जमीन लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को हस्तांतरित की थी.


इस मामले में ईडी का शिकंजे की जद में लालू परिवार के कई सदस्य हैं. बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी और उनकी बेटी  और राजद सांसद मीसा भारती पर जमीन के बदले नौकरी दिए जाने के मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है. बीते दिनों लालू प्रसाद यादव को भी इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में व्हील चेयर पर आते-जाते हुए देखा गया था. लालू यादव का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं रहता है. हाल ही में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट भी हुआ था. 


'महाराष्ट्र में रोजाना गायब हो रही 70 महिलाएं', विपक्ष के नेता अंबादास दानवे का दावा