पटना: लालू यादव और उनकी फैमिली का ड्रामा आज कल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच का तकरार अब पब्लिक हो गया है और दोनों परिवार में तकरार काफी बढ़ गया है. इस मामले में तूल तब पकड़ा जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या राय का सामान अपने घर से बाहर निकाल दिया और ऐश्वर्या के पैतृक घर भेज दिया.


हालांकि, ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने सारे सामान को लेने से इंकार कर दिया. 48 घंटे से अधिक की तनातनी के बाद शनिवार को एक और ड्रामा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात चंद्रिका राय के समर्थकों ने गाड़ी से सामान लाने वाले ड्राइवर के साथ मारपीट की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इससे सहमे ड्राइवर ने मामले की सूचना शास्त्रीनगर थाने को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस भी हाई लेवल मामले में कार्रवाई करने को लेकर परहेज करती नजर आई.


लगभग दो घंटे तक सामान सड़क पर रहने के बाद आखिरकार सामान को शास्त्रीनगर थाना लाया गया. वहीं इस घटना के बाद राष्ट्रीय जनता दल की नेता आभा लता भी शास्त्रीनगर थाने पहुंचीं और चंद्रिका राय और ऐश्वर्या को भला-बुरा कहा. आभा लता ने कहा कि ये सारा सामान ऐश्वर्या ने खुद मंगवाया था. आज जब सामान पहुंचाया गया है तो कई तरह के ड्रामे किये जा रहे हैं. पूरे मामले को तूल दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, विपक्षी एकता दिखाने के लिए जुटेंगे दिग्गज नेता


राजधानी समेत आधा देश भयंकर सर्दी की चपेट में, दिल्ली समेत छह राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी