नई दिल्ली: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बेहद अच्छी खबर. रेल मंत्रालय ने आरएसी बर्थ की संख्या बढ़ा दी है. स्लीपर में अब 10 के बजाये 14 बर्थ आरएसी में रहेंगे अर्थात पहले अगर 20 लोगों को 10 आरएसी मिलता था, अब 28 लोगों को आरएसी टिकट में मिलेगी.
-3AC में अब 4 के बजाये 8 बर्थ आरएसी के होंगे. यानि पहले 8 लोग 4 बर्थ पर जाते, तो अब 16 लोग जा पाएंगे.
-2AC में 4 के बजाय 6 बर्थ अब आरएसी के होंगे. यानि अब 12 लोग 6 बर्थ पर जा पाएंगे.
आरएसी का मतलब होता है, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन, यानि टिकट कैंसिल होने की सूरत में पहला कन्फर्म टिकट आरएसी टिकट धारकों को मिलता है. ये सब कोटा गैर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के लिए है जिनमें LHB कोच नहीं लगे हैं. बढ़ी हुई आरएसी की सीटें 16 जनवरी से सभी ट्रेनों में मिलेंगी.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रेन से सफर वालों के लिए बेहद अच्छी खबर
ABP News Bureau
Updated at:
19 Dec 2016 06:22 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -