अरबपति बिजनेसमैन और डी मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने अपने भाई गोपी किशन दमानी के साथ दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पर 1000 करोड़ रुपये का घर खरीदा है. वहीं महाराष्ट्र सरकार के साथ दायर दस्तावेज के अनुसार दमानी ने 31 मार्च 2021 को 5,752 वर्ग मीटर की संपत्ति के लिए स्टांप शुल्क में 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इनका से घर बेहद आलीशान माना जा रहा है. वहीं राधाकिशन दमानी ने मुंबई के अल्टामाउंट में एक और संपत्ति ली हुई है. राधाकिशन ने अपना नया घर लंदन में रहने वाले अरबपति सौरभ मेहता, वर्षा मेहता और जयेश शाह से खरीदा है. सौरभ मेहता पूराचंद रॉयचंद एंड संस एलएलपी पार्टनर फीनिक्स फैमिली ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं. वहीं वर्षा मेहता प्रेमचंद रॉयचंद एंड संस एलएलपी पार्टनर फीनिक्स फैमिली ट्रस्ट में ट्रस्टी हैं. दूसरी तरफ जयेश शाह प्रेमचंद रॉयचंद एंड संस एलएलपी पार्टनर प्रोजेक्ट के हिस्सेदार हैं.


भारत के आठवें अमीर आदमी हैं राधाकिशन


हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 के मुताबिक राधाकिशन दमानी 14.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ आठवें सबसे अमीर भारतीय में शुमार हैं. भारत में 209 अरबपति हैं जिनमें से 177 भारत में रहते हैं जबकि रिलायंस के मुकेश अंबानी वर्तमान में सबसे अमीर भारतीय हैं. जिनके पास $ 85 बिलियन हैं.


डी मार्ट को हुआ फायदा


डी मार्ट कंपनी हमेशा फायदे में रहती है. दरअसल ये एक रिटेल कंपनी है जो ग्राहकों को सस्ते में सारा सामान देती है. इसलिए ग्राहक यहां से शॉपिंग करना पसंद करते हैं और इससे कंपनी को काफी फायदा होता है. वहीं एवेन्यू सुपरमार्ट के मुताबिक 2020-21 में डी मार्ट को 446.95 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. वहीं कंपनी की कुल आय 6.315 करोड़ रुपये से 11.3 प्रतिशत बढ़कर 7,587.32 करोड़ रुपये हुई है.


इसे भी पढ़ेंः


गुजरातः राकेश टिकैत के संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे किसान, कहा- बीजेपी लोगों को डरा रही है


राजस्थान में कोरोना विस्फोट के बाद सरकार हुई सख्त, दूसरे राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट