पानीपत: विवादों में रहने वाली राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर के खिलाफ पत्रकार के साथ मारपीट और जबरन गाड़ी में बैठाने का मामला दर्ज किया गया है. राधे मां रविवार रात को हरियाणा के पानीपत पहुंची थी. इसी दौरान पत्रकार ने जब सवाल पूछा तो वह भड़क गईं. उन्होंने पत्रकार के साथ बदतमीजी की. यही नहीं उनके समर्थकों ने पत्रकार की पिटाई की और अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की.
बाद में पुलिस की मदद से पत्रकार को राधे मां के समर्थकों के हाथ से छुड़ाया गया. पत्रकार ने इस संबंध में पानीपत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर राधे मां और उनके 15 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एसपी सुमित कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर राधे मां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, पत्रकारों का जमावड़ा था और राधे मां जवाब भी दे रही थीं. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपको लेकर विवाद क्यों होता है? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है. इसी दौरान राधे मां एक पत्रकार पर भड़क गईं. जिसके बाद उनके समर्थकों ने पत्रकार की पिटाई की.