(Source: Matrize)
राफेल मामला: HAL को काम देने पर राहुल ने उठाए सवाल, कहा- रक्षा मंत्री दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें
राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि निर्मला सीतारमण ने संसद में झूठ का सहारा लिया. उनका कहना है कि एचएएल को एक पैसा भी नहीं मिला है. कंपनी को अब तक एक भी काम नहीं दिया गया है.
नई दिल्ली: राफेल के बहाने कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के उस दावे को झूठ करार दिया है, जिसमें उन्होंने रक्षा क्षेत्र में काम करने वाली सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ का काम देने का दावा किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्मला सीतारमण के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि रक्षा मंत्री या तो दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें.
राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि निर्मला सीतारमण ने संसद में झूठ का सहारा लिया. उनका कहना है कि एचएएल को एक पैसा भी नहीं मिला है. कंपनी को अब तक एक भी काम नहीं दिया गया है.
राहुल ने कहा, "राफेल में पीएम मोदी को बचाने के लिए संसद में झूठ बोला गया. अब दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें."
इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एचएएल आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रही है. कंपनी के पास अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं है और उसे 1000 करोड़ उधार लेने पड़े हैं.
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को राफेल मामले में कांग्रेस और राहुल गांधी के आरोपों को झूठा और गुमराह करने वाला बताते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राफेल विमान रक्षा जरूरत से जुड़ा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बेहतर शर्तों के आधार पर समय के साथ उड़ान भरने की स्थिति वाले 18 विमानों की तुलना में 36 विमान खरीदने का सौदा 9 फीसदी कम कीमत पर किया.
मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं, अच्छा है हमें भी सीबीआई से मिलने का मौका मिलेगा- अखिलेश यादव
एचएएल को पैसे नहीं दिए जाने पर निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को ही घेरने की कोशिश की. उन्होंने सवाल किया कि अगर कांग्रेस को वाकई में एचएएल की चिंता थी तो 10 साल के अपने शासनकाल में कंपनी के कुछ क्यों नहीं किया? इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये का तेजस और अन्य हेलीकाप्टर बनाने का काम दिया है.