नई दिल्ली: देश में राफेल सौदे को लेकर मचे घमासान के बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने फ्रांस में राफेल बनाने वाली कंपनी का दौरा किया है. वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के राफेल को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. गोयल ने कहा, झूठा और मुद्दाहीन व्यक्ति ही इस तरह से बोल सकता है. ये फेक न्यूज बना रहे हैं और उसका प्रसार कर रहे हैं. यूपीए की तुलना में बेहतर मूल्य और शर्तों पर मोदी सरकार में डील हुई है.
गोयल ने आगे कहा, दसॉल्ट एविएशन के सीईओ ने स्पष्ट कहा है कि ऑफसेट के शर्तों के हिसाब से उन लोगों ने रिलायंस का चयन किया है. 2012 में कांग्रेस परिवार के करीबी संजय भंडारी को फायदा पहुंचाने के चक्कर में यूपीए सरकार के समय राफेल डील नहीं हुआ और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता हुआ. उनको अभी जवाब देना है.
पीयूष गोयल ने ये भी कहा कि कांग्रेस मुद्दाहीन पार्टी है. राफेल को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस ने झूठे आरोप लगाए. कांग्रेस अध्यक्ष झूठ बोलना बंद करें. राफेल पर राहुल गांधी ने आठ झूठे आरोप लगाए जिनको एक्सपोज किया जा चुका है. उनके पास झूठ फैलाने और झूठ का पुलिंदा रखने के अलावा कोई विषय नहीं है. सौ झूठ भी सच्चाई के सामने टिक नहीं सकता.
रेल मंत्री ने बताया कि फ्रांस की सरकार और राफेल बनाने वाली कंपनी के सीईओ ने उनके झूठ का पर्दाफाश कर दिया है. राहुल गांधी विश्व स्तर पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. झूठे आरोप के लिए डिफेमेशन केस दाखिल करने के सवाल पर ये विचार है जिसे हम कंसिडर कर सकते हैं.
पीयूष गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस:-
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पीयूष गोयल जी आज खुद उत्तर देने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन पर खुद बड़े प्रश्न चिन्ह लगे हुए हैं. अपने मंत्रालय को ठीक रख नही पा रहे हैं और रक्षा मंत्रालय पर बात कर रहे हैं.
ये कैसी गोपनीयता है आप अपनी जेब से पैसा नहीं दे रहे. हमने पूछा कि HAL को बाहर क्यों किया, तो बोले वार्ता फेल हो गयी. दसॉल्ट के सीईओ कह रहे थे कि बात हो रही हैं, रक्षा मंत्री कहती हैं कि HAL सक्षम नही है बनाने में लेकिन जिस कंपनी को मौका दिया उसे कितना अनुभव है? ToT पर अब तक कोई मंत्री कुछ नहीं बोलता, कम से कम पीएम ही कुछ बोल दें.
पवन खेड़ा ने कहा, फ्रांस से खबरें आ रही हैं. ये क्या कारण है कि जब उनसे प्रश्न पूछे जातें हैं तो उत्तर ये आते हैं कि राहुल गांधी ये हैं उनका परिवार ये है, आप तथ्य के साथ जवाब क्यों नहीं देते, सब हीरो बनने आ रहे हैं, आज सब विलन लग रहे हैं.
हमने कोलगेल में जेपीसी बनाई तो आप क्यों नही बना सकते? जेटली अलग-अलग बयान दे रहे हैं, हम अपनी मांग दोहरा रहे हैं आप जेपीसी से क्यों भाग रहे हैं? आपकी चुप्पी, आपके झूठ देश के हित में नहीं हैं.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ये कहा था
राफेल विमान डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सीधे-सीधे भ्रष्ट कह डाला था. मोदी को पहली बार किसी विपक्षी नेता ने भ्रष्ट कहा. राहुल गांधी ने कहा था कि मैं देश के युवाओं को बताना चाहता हूं कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री भ्रष्ट है. राफेल मामले में सीधे प्रधानमंत्री पर आरोप लग रहे हैं लेकिन वे चुप हैं. राहुल गांधी ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने की बात भी कही थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने 30 हजार करोड़ रुपये वायुसेना से लेकर अनिल अंबानी की जेब में डाले.
राफेल पर क्या नया खुलासा हुआ है?
फ्रांस की मीडिया ने राफेल डील को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. बुधवार को हुए इस खुलासे में राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन के आंतरिक दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इसे ऑफसेट पार्टनर के तौर पर अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस के अलावा कोई विकल्प दिया ही नहीं गया था.
वहीं, दसॉल्ट ने अपनी सफाई में कहा है कि राफेल डील में ऑफसेट पार्टनर का होनी जरूरी थी, लेकिन इसके लिए पार्टनर के तौर पर सिर्फ रिलायंस कंपनी के विकल्प जैसी बात नहीं थी. किसी भी कंपनी को चुनने के लिए दसॉल्ट स्वतंत्र था.
यह भी देखें