राफेल डील: अरुण जेटली का कांग्रेस पर हमला, कहा- झूठ की हार हुई
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अब कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राफेल पर दोनों सदनों में चर्चा होनी चाहिए.
नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर SC के फैसले के बाद बीजेपी के बड़े नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अब कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राफेल पर दोनों सदनों में चर्चा होनी चाहिए ताकि कांग्रेस का झूठ सामने आए.
अरुण जेटली ने कहा,''राफेल मुद्दे पर राष्ट्र हितों और आर्थिक हितों दोनों की सुरक्षा की गई है. हम चाहते हैं कि राफेल डील पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हो और जिन्होंने इस असत्य का निर्माण किया था वे सामने आएं.'' जेटली ने कहा कि सरकार की तरफ से दी गई सारी जानकारी सही है और राहुल गांधी की तरफ से दी गई सारी जानकारी गलत. सच का सिर्फ एक चेहरा होता है जबकि झूठ के कई. इसलिए राहुल गांधी ने कई अलग-अलग वर्जन पेश किए.
जेटली ने आगे कहा,''राफेल डील पर सरकार की सभी दलीलें सही साबित हुईं, जबकि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठाए थे.'' उन्होंने कहा- सत्य की हमेशा जीत होती है और राफेल मुद्दे पर भी वही हुआ.''
बता दें कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा,'' मैं SC के फैसले का स्वागत करता हूं. जिस झूठ से देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था उसकी हार हुई. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने फायदे के लिए झूठे राजनीति का सहारा लिय़ा. झूठ की ऐसी कोशिश पहले कभी नहीं हुई.''
बता दें कि राफेल जांच को लेकर आज SC ने वकील एम एल शर्मा, विनीत ढांडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, वकील प्रशांत भूषण और आप सांसद संजय सिंह ने याचिकाएं को खारिज कर दिया. राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, ''हम इससे सन्तुष्ट हैं कि प्रक्रिया में कोई विशेष कमी नहीं रही है. भारत को विमान की ज़रूरत है, विमान की क्षमता पर शक नहीं है. 126 की बजाय 36 विमान लेने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. ऐसे मामलों में न्यायिक समीक्षा का कोई तय नियम नहीं है. राष्ट्रीय सुरक्षा के पहलू का ध्यान रखना ज़रूरी है.'' सुप्रीम कोर्ट ने यहा भी कहा कि कुछ लोगों की धारणा पर कोर्ट फैसला नहीं सुना सकता है. साथ ही कहा कि 36 विमान की खरीद पर सवाल उठाना गलत है.