नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए फिज़ूल के आरोपों का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है. क्या कांग्रेस कोई अंतरराष्ट्रीय गठबंधन करने की तैयारी कर रही है? अमित शाह ने ये बातें पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कही है. इस ट्वीट में फवाद ने राहुल गांधी के राफेल डील पर ट्वीट को रिट्वीट किया था.


अमित शाह ने क्या कहा है?


अमित शाह ने ट्वीट किया है, ‘’राहुल गांधे कहते हैं ‘मोदी हटाओ’. पाकिस्तान कहता है ‘मोदी हटाओ’. अब पाकिस्तान राहुल राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए फिज़ूल के आरोपों का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है. क्या कांग्रेस कोई अंतरराष्ट्रीय गठबंधन करने की तैयारी कर रही है?






फवाद चौधरी ने क्या ट्वीट किया है?


दरअसल पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. इस ट्वीट में राहुल ने कहा था, ‘’ ''पीएम मोदी ने खुद डील में हिस्सा लिया और वह बंद दरवाजों के जरिए राफेल डील में शामिल थे. मैं फ्रांस्वा ओलांद का शुक्रिया करते हूं कि उन्होंने सच बताया कि कैसे करोड़ों डॉलर के सौदे को अनिल अंबानी को दिया गया. पीएम मोदी मे देश के साथ धोखा किया है, यही नहीं उन्होंने सैनिकों के खून का भी अपमान किया है.''


फवाद ने ट्वीट करके कहा है, ‘’इस तरह के ट्वीट बताते हैं बीजेपी नेतृत्व की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ तीखी मुहिम चला रही है. अपनी जंग खुद लड़ो.’’


राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखें-


यह भी पढ़ें-


राफेल विवाद: एक बयान और देश की सियासत में भूचाल, पिछले कुछ घंटों की वो कहानी जो सबको झकझोर रही है


फिर शुरू हो सकता है राम मंदिर आंदोलनः VHP ने 5 अक्टूबर को 36 संतों की बैठक बुलाई


कांग्रेसियों के पोस्टर में दिखा राहुल गांधी का शिव भक्त रूप, सभाओं में लगेंगे बम-बम भोले के नारे