नई दिल्ली: राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. आज सरकार ने कोर्ट को बताया कि राफेल डील से संबंधित अहम दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए. इसके बाद कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने सरकार को घेरते हुए कहा कि साजिश का भंडाफोड़ हो गया है और चौकीदार की चोरी रंगे हाथों पकड़ी गई है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''अब साफ है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश व संसद को सफेद झूठ बोल जानबूझकर गुमराह किया ताकि राफेल सौदे में हुए भ्रष्टाचार, जालसाजी व देश की सुरक्षा से षडयंत्रकारी खिलवाड़ पर पर्दा डाला जा सके. साजिश का भंडाफोड़ हुआ और चौकीदार की चोरी रंगे हाथों पकड़ी गई''.
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, '' मोदी सरकार द्वारा खरीदे जा रहे 36 राफेल जहाजों की कीमत यूपीए, कांग्रेस के द्वारा खरीदे जा रहे 126 राफेल जहाजों से कहीं ज्यादा है. मोदी जी ने संसद व देश को बरगलाया तथा देश के खजाने को चूना लगाया.''
सुरजेवाला ने कहा, ''राफेल जहाज खरीदने बैंक गारंटी हटाए चौकीदार ने देश को लूटा. न India Specific Enhancements की कीमत शामिल की और न ही Transfer of Technology की.''
क्या हुआ आज कोर्ट में
राफेल डील को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की. इस दौरान सरकार ने कोर्ट को बताया कि राफेल डील से संबंधित अहम दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए. केंद्र ने कहा कि ये वही दस्तावेज हैं, जो मीडिया में दिखाए गए हैं. 36 राफेल विमानों की खरीद पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से 14 दिसंबर को सरकार को दी गई क्लीनचिट को वापस लेने की मांग करने के लिए याचिकाकर्ताओं ने इन्हीं रिपोर्ट का हवाला दिया है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 14 मार्च तय की गई है.
SC में राफेल पर आज की बहस पूरी, अब 14 मार्च को होगी अगली सुनवाई
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019: इंदौर लगातार तीसरे साल बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, भोपाल सबसे साफ राजधानी
देखिए वीडियो आज कोर्ट में क्या हुआ