राफेल डील: कीमत क्यों नहीं बता रही सरकार- कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने राफेल को 300 प्रतिशत अधिक कीमत पर खरीदा इसलिये अब राष्ट्रीय हित की आड़ में छुप रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल को लेकर मोदी सरकार से सवाल पर सवाल कर रहे हैं और सरकार कह रही है कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है इसलिए जानकारी दे नहीं सकते. लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठ रही. कांग्रेस ने आज ट्विटर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का एक पुराना बयान ट्वीट कर सवाल पूछा है कि सरकार राफेल डील की कीमत क्यों नहीं बता रही है?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस ब्रीफिंग करके राफेल डील को लेकर सवाल उठाए हैं. सुरजेवाला ने कहा कि राफेल डील को लेकर मोदी सरकार एक झूठ छुपाने के लिए 100 झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने 17 नवंबर 2017 को रक्षा मंत्रालय में एक ब्रीफिंग में कहा था कि वह राफेल की कीमत बताएगी. लेकिन अब ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा है.
IN DETAIL: क्या है राफेल डील और क्या हैं इस फाइटर प्लेन की खासियतें?
सुरजेवाला ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली क्यों कह रहे हैं कि इससे राष्ट्रहित को खतरा है. जहाज की कीमत राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला नहीं है, ये देश के राजस्व का मामला है. उनके जवाब से तो पता चलेगा कि इसमें देश का कितना पैसा खर्च हुआ.
INC COMMUNIQUE
Statement issued by In-Charge Communications AICC @rssurjewala, RS MP @rajeevgowda, RS MP @pramodtiwari700 asking 6 questions on the Rafale deal. 1/5 pic.twitter.com/LBTWsqmNf5 — INC Sandesh (@INCSandesh) February 9, 2018
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने राफेल को 300 प्रतिशत अधिक कीमत पर खरीदा इसलिये अब राष्ट्रीय हित की आड़ में छुप रही है.
असल में राफेल की तुलना राजनीतिक गलियारों में बोफोर्स तोप के घोटाले से होने लगी है. 1987 में जब राजीव गांधी देश के पीएम थे तब ये घोटाला सामने आया था. घोटाले के खुलासे के बाद 1989 में कांग्रेस चुनाव बुरी तरह हार गई.
Exclusive: सभी नियमों का पालन कर यूपीए से भी सस्ते में हुई राफेल डील: सूत्र
हाल ये हुआ कि कांग्रेस के दामन पर न धुलने वाला ये दाग लग गया. अब 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राफेल का मुद्दा उठाकर सीधे पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा कर रही है. ताकि चुनाव में इसका लाभ लिया जा सके.