राफेल डील: संसद परिसर में विपक्षी दलों का हल्लाबोल, सोनिया गांधी बोलीं- मोदी 'ब्लफमास्टर' हैं
कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की बैठक में राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ब्लफमास्टर' तक कह दिया.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के मौजूदा सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की बैठक आयोजित की. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में सुबह पांच बजे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
सीपीपी की बैठक में राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ब्लफमास्टर' तक कह दिया. सोनिया गांधी ने बेरोजगारी, राफेल डील, नोटबंदी और कृषि का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछला पांच साल आर्थिक और सामाजिक तनाव का समय रहा.
सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार लगातार संविधान के मूल्यों, सिद्धांतों और प्रावधानों पर हमले कर रही है. उन्होंने कहा, ''संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाया जा रहा है, असहमत लोगों को दबाया जा रहा है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे देश में भय और संघर्ष का माहौल है.''
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हम विचारधार की लड़ाई में बीजेपी को हरा रहे हैं. बैठक के बाद कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने राफेल डील को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान 'चौकीदार चोर है' जैसे नारे लगे.
Former PM Dr. Manmohan Singh, UPA Chairperson Smt. Sonia Gandhi, Congress President @RahulGandhi & senior leaders attend the joint meeting of the Lok Sabha & Rajya Sabha Congress Parliamentary Party in Parliament. pic.twitter.com/BTf6KL3oQX
— Congress (@INCIndia) February 13, 2019
Delhi: Earlier visuals of protest by Congress party, in the Parliament premises over Rafale deal. pic.twitter.com/7ciCSjXmO4
— ANI (@ANI) February 13, 2019
इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, टीएमसी समेत अन्य दलों के नेता शामिल हुए. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के प्रदर्शन में 'मोदी गर्वनमेंट एक्सपाइरी डेट इज ओवर' जैसे बैनर दिखे. वहीं कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में कागज के राफेल उड़ाए.
Delhi: Earlier visuals of protest by Congress party, in the Parliament premises over Rafale deal. pic.twitter.com/7ciCSjXmO4
— ANI (@ANI) February 13, 2019