नई दिल्ली: राफेल डील विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आमने सामने हैं. निर्मला सीतारमण ने आज ट्विटर पर राहुल गांधी के उस सवाल का जवाब दिया है, जिसमें राहुल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ रुपये का सरकारी ऑर्डर देने के मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया था.


रक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल ‘रक्षा मंत्री’ पर दस्तावेज जारी कर दावा किया है कि 2014-18 के बीच HAL ने 26570.8 करोड़ के सौदे साइन किए हैं. जबकि 73000 करोड़ की डील पाइपलाइन में हैं. इस ट्वीट में लिखा है, ‘’शर्म की बात है कि कांग्रेस के अध्यक्ष देश को गुमराह कर रहे हैं. क्या संसद में राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे?’’





वहीं निर्मला सीतारमण ने अपना पर्सनल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘’राहुल गांधी को वह रिपोर्ट पूरी पढ़नी चाहिए, जिसका वह जिक्र कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने रिपोर्ट के उस हिस्से का भी जिक्र किया, जिसमें लिखा है, ‘’हालांकि, लोकसभा के रिकॉर्ड बताते हैं कि सीतारमण ने यह दावा नहीं किया कि ऑर्डरों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. उन्होंने यह कहा कि उन पर काम चल रहा है.’’


राहुल ने क्या कहा था?


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के उस दावे को झूठ करार दिया था, जिसमें उन्होंने रक्षा क्षेत्र में काम करने वाली सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ का काम देने का दावा किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्मला सीतारमण के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि रक्षा मंत्री या तो दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें.


यह भी पढ़ें-


राफेल मामला: HAL को काम देने पर राहुल ने उठाए सवाल, कहा- रक्षा मंत्री दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें

मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं, अच्छा है हमें भी सीबीआई से मिलने का मौका मिलेगा- अखिलेश यादव

पंजाब: फूलका के बाद खैहरा का AAP से इस्तीफा, संधू भी छोड़ सकते हैं पार्टी

Box Office: सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ का जलवा कायम, कमाई नौ दिनों में 170 करोड़ के पार

वीडियो देखें-