नई दिल्ली: राफेल विमान सौदे को लेकर आज देश का सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सरकार ने सुनवाई से पहले याचिकाकर्ताओं को सौदे की प्रकिया संबंधित जानकारी दे दी है. जिसमें सरकार ने सभी नियमों का पालन करने की बात कही है और निजी कंपनी रिलायंस को ऑफसेट पार्टनर बनाने का फैसला दसॉल्ट का बताया है.
साढ़े 10 बजे शुरू होने वाली सुनवाई में आज कोर्ट तय करेगा कि याचिकाकर्ताओं की मांग के मुताबिक जांच की जरुरत है या नहीं. इससे पहले सरकार राफेल विमान की कीमत भी सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट के सामने रख चुकी है.
दसॉल्ट के सीईओ के बयान से गरमाई राजनीति
इस बीच राफेल विमान सौदे पर फ्रांस की दसॉल्ट कंपनी के सीईओ एरिक ट्रैपियर के बयान ने बीजेपी को कांग्रेस पर पलटवार का मौका दे दिया. वहीं राहुल गांधी का हमला अभी भी जारी है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के करसिया में रैली को संबोधित करते हुए हमलावर अंदाज में राहुल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने एरिक ट्रैपियर के इंटरव्यू को प्रायोजित और सच छुपाने वाला बताया है.
एरिक ट्रेपियर ने इंटरव्यू में क्या कहा?
राफेल सौदे पर लगातार आऱोप प्रत्यारोप के बीच कल फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर सामने आए. उन्होंने निजी कंपनी रिलायंस को ऑफसेट पार्टनर बनाने के आरोपों का जवाब दिया. ट्रैपियर ने कहा, ''ये फ्रांस और भारत सरकार का फैसला नहीं है कि डसॉल्ट ने रिलायंस को चुना. मैंने रिलायंस के साथ 2011 में बात शुरू की थी, उस वक्त न फ्रांस में ओलांद थे न भारत में मौजूदा पीएम थे.''