एक्सप्लोरर
Advertisement
राफेल विवाद: ABP न्यूज़ से बोले नेगोशिएसन टीम के प्रमुख रहे एयर मार्शल- डील को लेकर PMO ने नहीं की दखलअंदाजी
राफेल सौदे में भी एक कोस्ट नेगोसियेशन कमेटी बनाई गई थी. अमूमन रक्षा मंत्रालय का एक अधिकारी ही सीएनसी का प्रमुख होता है.लेकिन राफेल सौदे की सीएनसी का प्रमुख एयर फोर्स के अधिकारी को बनाया गया था.
नई दिल्ली: राफेल डील की नेगोशियेसन टीम के प्रमुख रहे एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने एबीपी न्यूज से कहा कि पीएमओ ने सौदे में कभी दखलअंदाजी नहीं की. एबीपी न्यूज से बातचीत में पूर्व उपवायुसेना प्रमुख ने कहा कि जिस पीएमओ के अधिकारी का जिक्र है, उन्हें खुद फ्रांस के राष्ट्रपति के ऑफिस ने बैंक गारंटी को लेकर फोन किया था. क्योंकि भारतीय टीम चाहती थी कि बैंक गारंटी हो, लेकिन फ्रांस की सरकार का कहना था कि ये इंटर गर्वमेंटल एग्रीमेंट है. इसलिए बैंक गारंटी मांगकर हमें किसी प्राईवेट कंपनी से तुलना ना करें. इसीलिए बैंक गारंटी की जगह फिर फ्रांस की सरकार ने सौदे में लैटर ऑफ कम्फर्ट दिया.
हाल ही में रिटायर हुए एयर मार्शल सिन्हा ने कहा, ‘’क्योंकि राफेल सौदा इंटर गर्वमेंटल एग्रीमेंट था यानि दो देशों के बीच हुआ सौदा था, इसलिए फ्रांस का राष्ट्रपति कार्यालय और भारत के पीएमओ के बीच बातचीत हुईं थी.’’ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी आज संसद में कहा कि इसे पीएमओ की दखलअंदाजी के बजाए एक्शन यानि कार्यवाही समझा जाना चाहिए. सिन्हा के मुताबिक, ‘’बैंक गारंटी और सोवरिन गारंटी की बजाए कम्फर्ट लैटर इसी के चलते सौदे में शामिल किया गया. ताकि सौदे में किसी तरह की दिक्कत आती है तो उसके लिए फ्रांस की सरकार जिम्मेदारी होगी.’’
एयर मार्शल सिन्हा ने कहा, ‘’इस बावत पीएमओ को लैटर लिखा था. जब पीएमओ के ज्वाइंट सेकेरटरी ने जवाब देकर स्थिति स्पष्ट की तो नेगोशियशन टीम संतुष्ट हो गई.’’ लेकिन सिन्हा ने कहा कि रक्षा मंत्रालय का जो लैटर सामने आया है वो कभी भी नेगोसियेसन टीम के सामने नहीं आया. ना ही जिस डिप्टी सेक्रेटरी ने ये लैटर जारी किया था वो नेगोशियन टीम का कभी हिस्सा नहीं रहे. ना ही उनके वरिष्ट अधिकारी जो टीम का हिस्सा थे. उन्होनें कभी इस लैटर को कमेटी के सामने रखा. उन्होनें इस लैटर को आज पहली बार अखबार में देखा है. साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि ये पता किया जाना चाहिए कि उस डिप्टी सेक्रेटरी ने किस के कहने पर ये लैटर जारी किया था.
आपको बता दें कि हर बड़े रक्षा सौदे की तरह राफेल सौदे में भी एक कोस्ट नेगोसियेशन कमेटी बनाई गई थी. अमूमन रक्षा मंत्रालय का एक अधिकारी ही सीएनसी का प्रमुख होता है.लेकिन राफेल सौदे की सीएनसी का प्रमुख एयर फोर्स के अधिकारी (तत्कालीन उपवायुसेना प्रमुख एसबीपी सिन्हा) को बनाया गया था. कमेटी में कुल 07 सदस्य थे. जिसमें दो वायुसेना के थे (सिन्हा सहित) और बाकी पांच रक्षा मंत्रालय के अधिकारी थे. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों में ज्वाइंट सेक्रेटरी यानि जेएस (एयर) भी शामिल थे. लेकिन किसी ने भी इस लैटर का कभी जिक्र नहीं किया था.
यह भी पढ़ें-
सर्वे के आंकड़ों की जुबानी जानें: चुनाव में प्रियंका किसका फायदा और किसका नुकसान करेंगी?
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, सरकारी पैसे पर लगवाई अपनी मूर्तियों का पैसा मायावती को लौटाना चाहिए
वीरेंद्र सहवाग का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, कहा- 5 साल बाद भी अफवाहों में कुछ नहीं बदला
2nd T20 India vs New Zealand: क्रुणाल के 'कमाल' से 158 रनों पर रुका न्यूज़ीलैंड का रथ
वीडियो देखें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion