1. पांच राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस से आज अंबाला एयर बेस पर पहुंच गया. विमानों के भारत पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत में ट्वीट किया. जिसका अर्थ है ‘‘राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य नहीं है, राष्ट्र रक्षा के समान कोई व्रत नहीं है, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं है, नहीं हैं, नहीं है.’’ https://bit.ly/30aLdIY

2. राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर गतिरोध जारी है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज एक बार फिर विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए गहलोत सरकार द्वारा भेजी गयी फाइल वापस भेज दी.  https://bit.ly/3jQBK1v

3. उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अयोध्या में आवंटित की गई जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा की. बोर्ड के अध्यक्ष जफर अहमद फारुकी ने बताया कि बोर्ड ने अयोध्या के धन्नीपुर गांव में आवंटित की गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और अस्पताल के निर्माण के लिए 'इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन' नाम से एक ट्रस्ट बनाया है. https://bit.ly/30bWY29

4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी. साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति ने पिछले वर्ष मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को नयी शिक्षा नीति का मसौदा सौंपा था. https://bit.ly/39AhKvp

5. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में FIR दर्ज होने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनशिंदे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दर्ज कराई है. इसमें सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की गई है. https://bit.ly/3f5F6df

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.