नई दिल्लीः विजयादशमी के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पेरिस में राफेल विमान की पूजा करेंगे. दहशरे के दिन ही फ्रांसीसी पोर्ट बोर्डेक्स पर राजनाथ सिंह पहला राफेल विमान स्वीकार करेंगे. फ्रांस पहुंचे राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्वाभाविक रूप से हर कोई राफेल को लेकर उत्साहित है. राफेल कल भारत को सौंप दिया जाएगा. मैं आशा करता हूं कि आप भी इस समारोह के गवाह बनें.
जानें क्या है राफेल की खूबियां-
राफेल की अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा है.
राफेल विमान 24,500 किलो उठाकर उड़ने में सक्षम है.
इसकी फ्यूल क्षमता 17,000 किलोग्राम है.
यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है. वायुसेना की पहली पसंद है. इसे हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता है.
स्कैल्प मिसाइल की रेंज 300 किमी, हथियारों के स्टोरेज के लिए 6 महीने की गारंटी.
अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा राफेल, प्लेन के साथ मेटेअर मिसाइल भी है.
1 मिनट में 60,000 फुट की ऊंचाई और 4.5 जेनरेशन के ट्विन इंजन से यह विमान लैस है.
राफेल विमान परमाणु हथियार ले जाने में पूरी तरह से सक्षम है.
भारत को मिलेगा पहला राफेल जेट, विजयादशमी पर राजनाथ सिंह करेंगे शस्त्र पूजा