रफाल बनाने वाली कंपनी दसो को ट्रांसमीट-रिसीवर देने की हुई शुरुआत, थेलस और बीईएल ने एयरो इंडिया में किया एलान
थेलस कंपनी के वाइस प्रेजीडेंट, ईमैन्युल ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि उनकी कंपनी भारत की सैन्य क्षमताएं तो बढ़ाने में मदद कर ही रही है, साथ ही अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान दे रही है.
बेंगलुरू: रफाल सौदे के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी को ऑफसेट कॉन्ट्रेकट देने के लिए जो विवाद हुआ था, उसके इतर रफाल की कंपनियों ने कहा था ये ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट भारत की कुल 25 कंपनियों को दिया गया था. उसी कड़ी में सरकारी उपक्रम बीईएल (भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड) ने थेलस कंपनी के साथ जो ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट किया था उसमें दोनों कंपनियों ने भारत में जो रफाल के लिए टी/आर (ट्रान्समीट-रिसीवर) मोड्यूल तैयार किए हैं, वो रफाल बनाने वाली कंपनी, दसो (दसोल्ट) को देना शुरू कर दिया है. इस बात की घोषणा थेलस और बीईएल ने एयरो इंडिया के दौरान की.
आपको बता दें कि रक्षा क्षेत्र में जिस किसी भी विदेशी कंपनी से 300 करोड़ से ज्यादा का जिन भी हथियारों का सौदा होता है, उस कंपनी को ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट के तहत सौदे का 50 प्रतिशत भारत की ही डिफेंस और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में निवेश करना होता है. इसीलिए रफाल लड़ाकू विमान के लिए आइसा रडार और सेंसर्स मुहैया कराने वाली थेलस कंपनी ने भारत की सरकारी उपक्रम, भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीईएल) से ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट किया था.
थेलस कंपनी के वाइस प्रेजीडेंट, ईमैन्युल ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि उनकी कंपनी भारत की सैन्य क्षमताएं तो बढ़ाने में मदद कर ही रही है, साथ ही अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान दे रही है. यही वजह है कि बीईएल के साथ तो साझेदारी कर ही रही है भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के साथ भी हाल ही में मेक इन इंडिया के तहत मिसाइल बनाने का करार किया गया है.
थेलस एक ग्लोबल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर फ्रांस की राजधानी पेरिस में है. कंपनी को डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ साथ कनेक्टिवेटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग-डाटा, साइबर और क्वांटम-टेक्नोलोजी में महारत हासिल है.
थेलस और बीडीएल भारत की सेनाओं के लिए स्टार-स्ट्रिक नाम की मिसाइल तैयार करेंगी. ये मैन-पोर्टेबल मिसाइल है, जिसे कम दूरी के लिए एयर-डिफेंस के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ईमैन्युल के मुताबिक, इस मिसाइल सिस्टम को भारतीय सेनाओं (थलसेना और वायुसेना) के लिए तो तैयार किया ही जाएगा, इसका निर्यात भी किया जा सकता है.
लाल किला हिंसा: पुलिस ने 45 और उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की, लेकिन मास्टरमाइंड अब भी पकड़ से बाहर