45 दिन क्वॉरंटाइन में बिताने के बाद मरकज से जुड़े शख्स ने कहा- हर संभव मदद की गई
मरकज में शामिल हुए रफीक अली वापस अपने घर जा रहे हैं.उन्होंने 45 दिन क्वॉरंटाइन में बिताए हैं.
नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए रफीक अली सुल्तानपुरी क्वॉरंटाइन सेंटर में 45 दिन बिताने के बाद असम जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमें जब निजामुद्दीन से लेकर गए मेडिकल स्टाफ ने हर तरह से हमारी मदद की. रमजान के महीने में हमारे लिए किसी चीज की कमी नहीं छोड़ी गई.
जमात में कई तरह से होती थी फंडिंग
ईडी को पूछताछ के दौरान पता चला है कि जमात से जुड़े पैसों का लेन देन अलग-अलग लोग करते थे लेकिन पैसों वाले खाते का हिसाब मौलाना साद की तीन बेटों मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद सईद और मोहम्मद इलियास के साथ-साथ मौलाना साद के भांजे ओवैस के पास रहता था.
जांच एजेंसी के आला अधिकारी ने बताया कि सामने आए तथ्यों को जांचा जा रहा है. साथ ही उनकी तह तक पहुंचने के लिए मौलाना साद के तीन बेटों और भांजे से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि अभी यह आरंभिक तथ्य हैं. इनकी जांच के दौरान यह देखने की कोशिश की जा रही है कि अवैध लेनदेन कितना हुआ है और किस तरीके से हुआ है.
निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल हुए रफ़ीक अली सुल्तानपुरी क्वारंटाइन सेंटर में 45 दिन बिताने के बाद असम जा रहे हैं। उन्होंने बताया: हमें जब निजामुद्दीन से लेकर गए तो हमारी बहुत सेवा की। मेडिकल स्टाफ ने हर तरह से मदद की। रमज़ान का महीना आया, हमें किसी चीज की कमी नहीं छोड़ी। pic.twitter.com/3guFpdMPV8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020
मामले की जांच जारी
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि पैसे को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं उन से पता चला है कि जमात को इस नगद फंडिंग के अलावा बाहर से आने वाला पैसा भी मिलता था. साथ ही जमात बाहर पैसे क्यों भेजता था यह अपने आप मे अभी भी रहस्य है.
इस रहस्य के तारों को खोलने की कोशिश की जा रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इन लोगों ने धर्म के नाम पर आयकर विभाग से मिलने वाली छूट ली हुई थी या नहीं. अगर नहीं ली हुई थी तो क्या इन पैसों का हिसाब आयकर विभाग को दिया जाता था या नहीं. जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूर का ट्रक मध्यप्रदेश के सागर में पलटा, 5 की मौत
मेरी जिंदगी पर फिल्म नहीं बल्कि सीरीज बनेगी और ये बॉलीवुड स्टार निभाएगा मेरा किरदार: श्रीसंत