आर्मी के बेस हॉस्पिटल का ऑक्सीजन कोटा घटाने पर राघव चड्डा का जवाब, कहा- दो तरीके से हो रही सप्लाई
दिल्ली के बेस हॉस्पिटल के ऑक्सीजन कोटा को कम करने के निर्णय के बाद अब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली से विधायक राघव चठ्ठा का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि बेस हॉस्पिटल को दो तरीके से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है.
दिल्ली: बेस हॉस्पिटल के ऑक्सीजन कोटा को कम करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता और दिल्ली से विधायक राघव चठ्ठा का जवाब आया है. राघव ने अपनी ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि बेस हॉस्पिटल को दो तरीके से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है.
एक एलएमओ यानि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (टैंकर के जरिए) और सिलेंडर के जरिए. राघव के मुताबिक, एलएमओ की सप्लाई निरंतर जारी है. थोड़ी दिक्कत सिलेंडर की थी, लेकिन अब वो भी पूरी हो गई है. बेस हॉस्पिटल को 01 मैट्रिक टन के 110 सिलेंडर भेज दिए गए हैं. इसके अलावा सिलिंडर्स को रिफिल करने को भी प्राथमिकता दी जा रही है.
दिल्ली सरकार ने बेस हॉस्पिटल के ऑक्सजीन का कोटा घटा दिया
बता दें, सेना के बेस हॉस्पिटल में आने वाले दिनों में ऑक्सजीन की कमी की आशंका बन गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली सरकार ने बेस हॉस्पिटल के ऑक्सजीन का कोटा घटा दिया. हालांकि, सेना का कहना है कि ऑक्सजीन की कमी नहीं हो पायेगी, लेकिन सेना ने इस बावत रक्षा मंत्रालय को सूचित कर कोटा कम होने की जानकारी दे दी है. आपको बता दें कि एक-दो दिन पहले ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर राजधानी में कोरोना के खिलाफ जंग में सेना की मदद मांगी थी.
Army base hospital is serviced by both - LMO and Oxygen Cylinders. While their LMO supply is continuing unabated, difficulties were faced vis-a-vis cylinders.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 4, 2021
We did the following:
1. Dispatched 110 cylinders totalling 1MT of oxygen
2. Facilitated new re-filler, on priority https://t.co/3xEU8hBPDH
सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार ने दिल्ली कैंट स्थित बेस हॉस्पिटल की ऑक्सजीन की सप्लाई में कटौती कर दी है. दरअसल, बेस हॉस्पिटल को रोजाना 3.4 एमटी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. इसके बावजूद, अभी तक बेस हॉस्पिटल को रोजाना 01 मैट्रिक टन (एमटी) ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही थी. लेकिन मंगलवार से बेस हॉस्पिटल का कोटा और घटाकर 0.42 एमटी कर दिया गया है. इसीलिए सेना ने इस बावत रक्षा मंत्रालय को ‘एसओएस-मैसेज’ भेजा. सूत्रों की मानें तो अब सेना इस बेस हॉस्पिटल के लिए हरिद्वार के करीब एक प्लांट से भी ऑक्सीजन मंगवा रही है, ताकि मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किसी भी तरह से किल्लत ना हो.
बेस हॉस्पिटल में कुल 650 बेड हैं जिसमें 450 पर ऑक्सजीन की सुविधा है
सेना की पश्चिमी कमान ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि, बेस हॉस्पिटल में “पर्याप्त मात्र में ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है.” वेस्टर्न कमान ने कहा कि “हम सभी सैनिकों, पूर्व-फौजियों और उनके आश्रितों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उनकी लगातार मदद करते रहेंगे.” आपको बता दें कि सेना के दिल्ली कैंट स्थित बेस हॉस्पिटल में कुल 650 बेड हैं जिसमें 450 पर ऑक्सजीन की सुविधा है—इसके अलावा 35 आईसीयू बेड्स हैं.
गौरतलब है कि बीते रविवार को ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिठ्ठी लिखकर राजधानी में कोरोना से जंग लड़ने में सेना की मदद मांगी थी. मनीष सिसोदिया ने चिठ्ठी में लिखा था कि जिस तरह से सेना की मदद से डीआरडीओ ने एयरपोर्ट के करीब कोविड हॉस्पिटल शुरू किया है, इस तरह के और सैन्य-अस्पताल खोले जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोविड पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा सके.
आपको यहां पर ये भी बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में भी इस बात पर सुनवाई हो रही है कि राजधानी मे सेना को भी कोरोना के खिलाफ जंग में उतार दिया जाए.
यह भी पढ़ें.
आज सीएम पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, सौरव गांगुली समेत इन लोगों को किया गया आमंत्रित
ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ये नरसंहार से कम नहीं