CBI Raids: केजरीवाल के घर मिले थे 4 मफलर, सिसोदिया के यहां केवल कॉपी-पेंसिल मिलेंगे, CBI रेड पर बोले राघव चड्ढा
AAP on CBI Raid: आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापेमारी को लेकर हमला बोला है.
![CBI Raids: केजरीवाल के घर मिले थे 4 मफलर, सिसोदिया के यहां केवल कॉपी-पेंसिल मिलेंगे, CBI रेड पर बोले राघव चड्ढा Raghav Chadha says CBI will find only pencils notebooks and geometry boxes in Manish Sisodia home CBI Raids: केजरीवाल के घर मिले थे 4 मफलर, सिसोदिया के यहां केवल कॉपी-पेंसिल मिलेंगे, CBI रेड पर बोले राघव चड्ढा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/5daea572f98d58b0ee8df04d9b2300f41660904295750488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raghav Chadha On CBI Raid: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने आबकारी घोटाले (Excise Scam) के आरोप मे छोपेमारी की. सीबीआई की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के घर पर केवल कॉपी-पेंसिल और ज्योमेट्री बॉक्स मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले छापेमारियों में सीबीआई को कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलेगा. राघव चड्ढा ने कहा, ''उन्होंने अरविंद केजरीवाल के यहां छापा मारा, केवल चार मफलर मिले थे और मनीष सिसोदिया के घर में उन्हें केवल पेंसिल, नोटबुक और ज्योमेट्री बॉक्स मिलेंगे.'' चड्ढा ने कहा कि सौ ज्यादा आप नेताओं पर गलत आरोप लगाए गए और हम सब एक-एक करके बरी हो गए. उन्होंने कहा, ''वे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहे हैं."
छापेमारी को लेकर सीबीआई ने यह कहा
बता दें कि आज सीबीआई के अधिकारियों ने जानकारी दी कि आबकारी नीति मामले को लेकर दिल्ली समेत सात राज्यों में छापेमारी की जा रही है, जिनमें दिल्ली की 21 जगहों पर छापेमारी हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया समेत चार हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह कहा
सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि जब दिल्ली के शिक्षा मॉडल और सिसोदिया के कामों की सराहना अमेरिका न्यूयॉर्क टाइम्स ने की तो उनके घर सीबीआई भेज दी गई.
जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा https://t.co/oQXitimbYZ
वहीं, सीबीआई की छापेमारी को लेकर मनीष सिसोदिया ने खुद को कट्टर ईमारदार बताते हुए सभी आरोपों को खंडन ट्वीट के जरिये किया है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल नई आबकारी नीति लाई थी, जिसे लेकर विवाद छिड़ा है. नई आबकारी नीति वापस ले ली गई थी लेकिन एक दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसके आधार पर उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
यह भी पढ़ें
‘अगर एक्शन सही भी हो तो...’, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी पर जानें क्या बोली कांग्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)