Raghavendra Bank Scam Case: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद तेजस्वी सूर्या के लिए हाल ही में स्थिति तब असहज हो गई थी, जब एक कार्यक्रम में उनका कथित तौर पर विरोध हो गया था. आलम यह था कि लोग उनसे सवाल करने लगे थे और वहां बाद में उन्हें बैठक छोड़कर निकलना पड़ा था.
यह पूरा मामला शनिवार (13 अप्रैल, 2024) शाम पांच बजे के आस-पास का है. सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आए घटना से जुड़े दो मिनट नौ सेकेंड के वीडियो में उनसे कुछ लोग (गुरु राघवेंद्र बैंक घोटाले के पीड़ित) सवाल पूछते नजर आए. वे इस दौरान बेबाकी से अपनी बात रख रहे थे. हालांकि, मंच पर मौजूद कई लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे तर्कों को लेकर अडिग नजर आए.
इस बीच, मंच पर तेजस्वी सूर्या कहीं नजर नहीं आए लेकिन चंद सेकेंड्स बाद कुछ लोग उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की कोशिश करते दिखे. उन्होंने तेजस्वी सूर्या के इर्द-गिर्द सुरक्षा घेरा बना लिया था और वे उन्हें वहां से निकालने लगे. इस बीच, हल्की-फुल्की धक्का-मुक्की जैसी नौबत भी देखने को मिली.
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने भी उस पर प्रतिक्रियाएं दीं. @RoshanKrRaii नाम के एक्स हैंडल से कहा गया, "जब पैसा गंवाने वाले लोग सवाल करने लगे तो देखिए कैसे तेजस्वी सूर्या दबे पांव दुम दबाकर भागे. कायर इसी तरह भागते हैं." @Ajeshks469 की ओर से कहा गया कि वह इमरजेंसी दरवाजा खोलने में माहिर हैं.
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले बोले PM नरेंद्र मोदी- किसी को डरने की जरूरत नहीं, मेरे फैसले डराने-दबाने के लिए नहीं हैं