रांची: झारखंड में बुरी तरह चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय नेतृत्व बचाव किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए साफ कहा कि यदि बीजेपी चुनाव हारती है यह मेरी जिम्मेदारी होगी ना कि केंद्रीय नेतृत्व की. उन्होंने कहा कि मैंने 5 साल पूरी इमानदारी से झारखंड के विकास के लिए काम किया है, लेकिन जनता के जनादेश का मैं स्वागत करता हूं.


81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी 25 सीटों पर जीतती नजर आ रही है. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन को करीब 46 विधानसभा सीटों में जीत मिलती नजर आ रही है. चुनाव में हार को देखते हुए करीब 3 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास बीजेपी कार्यालय पहुंचे. वहां करीब एक घंटे तक पार्टी में पदाधिकारियों के साथ बैठक की.


बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि 2019 का जो जनादेश जनता ने दिया है, उसका स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं राज्य की सवा 3 करोड़ जनता को धन्यवाद देता हूं. मैंने 5 साल पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया. राज्य में हर तरफ विकास का कार्य दिखाई दे रहा है. मुझे संतोष है कि मैंने राज्य के विकास में कोई भी भेदभाव नहीं किया. जब रघुबर दास से पूछा गया कि इस हार को नरेंद्र मोदी की हार के रूप में देखते हैं या फिर ये रघुबर दास की हार होगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी हारती है तो ये मेरी हार होगी, यानी रघुबर दास की हार होगी.


यह भी पढ़ें-


झारखंड में भी फेल हो गया बीजेपी का ये 'नया प्रयोग'


CAA के खिलाफ राजघाट पर कांग्रेस का 'सत्याग्रह', सोनिया गांधी ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना