मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को 70 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. राहत इंदौरी के चले जाने से अन्य कई शायरों में शोक की लहर दौड़ गई है. राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. डॉ. कुमार विश्वास, मुनव्वर राना समेत तमाम कलाकारों ने उनके निधन पर शोक जताया.
डॉ. कुमार विश्वास ने राहत इंदौरी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट कर लिखा, ''हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा, कभी नहीं सोचा था! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया.''
वहीं, मुनव्वर राना ने शोक व्यकत करते हुए कहा, "हमारे दोस्त को कमबख्त कोरोना खा गया, वरना छोटा-मोटा हार्ट अटैक तो राहत ऐसे ही झेल जाते.'' उन्होंने कहा, "इंदौरी साहब बहुत मजे के आदमी थे. हमारे उनसे बड़े गहरे तालुक्कात थे. हमारी आखिरी मुलाकात फरवरी के महीने में रेख्ता के प्रोग्राम में हुई थी."
मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, ''राहत साहब का निधन समकालीन उर्दू कविता और बड़े पैमाने पर हमारे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. हबीब जालिब की तरह वह उन कवियों की तेजी से गायब हो रही जमात से थे जिन्हें कुदाल कहने के लिए कभी हिम्मत नहीं होती.''
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, ''अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें."
ये भी पढ़ें:
दुनिया को अलविदा कह गए राहत इंदौरी, मोहब्बत से लेकर सियासत तक को शायरी में किया बयां
राहत इंदौरी के वो शेर जिनपर वाह-वाह करते नहीं थकते थे लोग, इश्क से लेकर हिंन्दुतान सभी हैं शामिल