मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोविड-19 के इलाज के दौरान निधन हो गया. वे 70 साल के थे. इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने पुष्टि की है.
LIVE
Background
इंदौर: मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित थे. आज ही उन्होंने ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर दी थी. इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने निधन की पुष्टि की है. उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
राहत इंदौरी के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि अलविदा राहत इंदौरी साहब! ... देश की एक बेबाक़ आवाज़ चली गई. 'सभी का ख़ून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है...'उनका जाना हम सबके लिए बेहद दुखद है.
'वबा फैली हुई है हर तरफ़, अभी माहौल मर जाने का नईं' | पढ़ें राहत इंदौरी की कुछ बेहतरीन शायरी
अचानक राहत साहब के यू गुज़र जाने पर उनके तमाम आशिक सदमे में हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि महफिलों और मुशायरों की कई सालों तक रौनक रहे राहत इंदौरी अब इस दुनिया में नहीं रहे