नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीजिकरण और सरकारी जॉब के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि युवा नौकरी चाहते हैं पर मोदी सरकार PSUs का निजीकरण करके रोज़गार व जमा पूंजी नष्ट कर रही है.


राहुल गांधी ने कहा, ''आज देश मोदी सरकार-निर्मित कई आपदाएँ झेल रहा है जिनमें से एक है अनावश्यक निजीकरण. युवा नौकरी चाहते हैं पर मोदी सरकार PSUs का निजीकरण करके रोज़गार व जमा पूँजी नष्ट कर रही है. फ़ायदा किसका? बस चंद ‘मित्रों’ का विकास, जो हैं मोदी जी के ख़ास.''






कांग्रेस नेता राहुल गांधी अर्थव्यवस्था, कोरोना वायरस, सरकारी नौकरी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं.


उन्होंने आज कहा कि मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है. हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट.