अमेठी:  देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले लोगों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं. कोरोना के चलते देश में दो हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं 41 लोगों की मौत हो गई है. सरकार और प्रशासन इस महामारी को रोकने में हर संभव प्रयास कर रहा है. सभी देशवासियों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. देश में इस महामारी के हालातों को देख लोग मदद का हाथ बढ़ाते दिख रहे हैं.


ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने माहौल को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी को जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बुधवार को बताया कि निर्देश पर कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में लगे हैं, और वह खुद जगह-जगह जा कर लोगों की मदद कर रहे हैं.


सिंघल ने बताया कि वो लोगों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो सरसों का तेल, धनिया, जीरा, हल्दी, सब्जी मसाला, नमक और चीनी उपलब्ध करा रहे हैं.


ये भी पढ़े.


केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'मौलाना साद ने मानवता के खिलाफ अपराध किया'


निजामुद्दीन: दरगाह Vs तब्लीगी- दो विपरीत विचारधारा, कहीं सजती है संगीत की महफिल तो कहीं है हराम