Rahul Bajaj Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए उद्योगपति राहुल बजाज, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
Rahul Bajaj Funeral: बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का पुणे में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है.
Rahul Bajaj Funeral: पद्म भूषण से सम्मानित मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया. आज पुणे में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला था. इसस पहले उद्योगपति राहुल बजाज के पार्थिव शरीर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ शहर में उनके आवास पर रखा गया था. जहां पर भी बड़ी संख्या में पहुंच कर लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी है.
फिलहाल उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुणे के वैकुंठ श्मशान में किया गया है. राहुल बजाज बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बजाज मोटर्स के संस्थापक थे. वह बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कैंसर पीड़ित भी बताए जा रहे थे. वहीं 83 साल की उम्र में उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया. वहीं उनके निधन पर कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक भी जताया है.
Maharashtra | Last rites of Padma Bhushan-awardee industrialist Rahul Bajaj performed with full state honours in Pune
— ANI (@ANI) February 13, 2022
Rahul Bajaj passed away at the age of 83 yesterday pic.twitter.com/Nxy2sS3hjv
कौन थे राहुल बजाज
कोलकाता में 10 जून 1938 को उद्योगपति राहुल बजाज का जन्म हुआ था. वह मारवाड़ी बिजनेसमैन परिवार से थे. बजाज के परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, जिनके नाम राजीव बजाज, संजीव बजाज और सुनैना केजरीवाल हैं. लंबे वक्त तक बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी राहुल बजाज ने ही संभाली थी. उन्होंने साल 1965 में बजाज की कमान अपने हाथ में ली थी. बजाज ऑटो का टर्नओवर उनके मार्गदर्शन में लगभग 7 करोड़ से 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया था.
राहुल बजाज की दूरदृष्टि का ही नतीजा था जो उनकी स्कूटर बेचने वाली देश की सबसे अग्रणी कंपनी के साथ-साथ सभी की शान भी बन गई. राहुल बजाज करीब 50 साल तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन पद पर रहे. इसके साथ ही साल 2001 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राहुल बजाज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया था. जिसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की थी और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया था.
इसे भी पढ़ेंः
IPL Auction 2022: Finch से लेकर Morgan तक, दूसरे दिन ये स्टार खिलाड़ी रहे अनसोल्ड, लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम