नई दिल्ली: मंदसौर में कक्षा तीन में पढ़ने वाली बच्ची के साथ गैंगरेप की खबर से पूरा देश गुस्से में है. देश भर में पीड़ित बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की जा रही है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि इस घटना से वे बेहद व्यथित हैं. राहुल गांधी ने बच्चियों की सुरक्षा के लिए सभी को एक राष्ट्क के तौर पर साथ आने की अपील की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''मंदसौर में आठ साल की बच्ची का अपहरण किया गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. यह बच्ची जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. इस बच्ची के साथ हुई बर्बरता से व्यथित हूं. अपने बच्चों की सुरक्षा और गुनाहगारों को त्वरित न्याय की जद में लाने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर एकसाथ आना होगा.''





सुरजेवाला ने एमपी को बताया- महिला विरोधी अपराधों का गढ़
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पहले पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश महिला विरोधी अपराधों का गढ़ बन गया है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में काफी समय लगाया गया.


हत्यारों को मिले फांसी, बिटिया की सेहत में हो रहा सुधार: सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, ''बिटिया की तबियत में तेज़ी से सुधार हो रहा हैं. हम ना सिर्फ़ उसका अच्छे से अच्छा इलाज करवाएँगे, परंतु आगे चल कर उसकी पढ़ाई-लिखाई, लालन-पालन का भी ध्यान रखेंगे. वह पूरे प्रदेश की बेटी है, मेरी बेटी हैं. उसके साथ हमेशा हम सबका आशीर्वाद रहेगा.'' शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ''जिस प्रकार मध्यप्रदेश में नन्हीं बच्चियों से दुराचार के मामलों के लिए फास्टट्रैक कोर्ट बनाई गई हैं, उसी प्रकार देश के सभी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी ऐसे गर्हित मामलों में शीघ्र सुनवाई और निर्णय की व्यवस्था करनी चाहिए.''


पीड़िता ने लिक्विड डाइट लेना शुरू किया, मां बोली- दरिंदों के साथ भी हो दरिंदगी
एमवाय हॉस्पीटल के डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित बच्ची ने लिक्विड टाइट लेना शुरू कर दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची फिलहाल खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि बच्ची दो महीने में स्वस्थ हो जाएगी. पीड़ित बच्ची की मां ने कहा, ''इलाज ठीक चल रहा है. बच्ची अभी अच्छी है हमारी बात हुई है. वो पानी मांग रही है कल खाना मांगा था. उसने कहा मुझे पपड़ी और चिप्स खाना है. दरिंदे को सजा होनी चाहिए उसे फांसी होनी चाहिए. जैसे मेरी बच्ची के साथ उसने दरिंदगी की है उससे ज्यादा दरिंदगी उसके साथ होनी चाहिए.''


गैंगरेप के बाद की हत्या करने की कोशिश
गौरतलब है कि मंदसौर में 26 जून को छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर से नाबालिग बच्ची का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार कर उसे जान से मारने की कोशिश करते हुए उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में 27 जून की देर रात को एक आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया था. मंदसौर में लोगों ने इस घटना के खिलाफ 28 जून को शहर बंद रखा.


कोई वकील नहीं लड़ेगा आरोपी का केस- बार एसोसिएशन
घटना के बाद आक्रोशित लोग मंदसौर की सड़कों पर उतर गए. फिलहाल इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. उधर घटना से आक्रोशित शहर के बार एसोसिएशन ने यह फैसला किया है कि आरोपी की तरफ से मंदसौर का कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा.


आरोपी को फांसी हो, कब्रिस्तान में नहीं दफनाएंगे- मुस्लिम समाज
घटना के बाद मंदसौर में लोग आक्रोशित हैं. मुस्लिम समाज की आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी को फांसी की सजा दिया जाने के बाद उसे कब्रिस्तान में ना दफन किए जाने की बात कही है.