तूतीकोरिन हिंसा: RSS का राहुल गांधी को जवाब, कहा- झुंझलाई कांग्रेस समाज में विभाजन करना चाहती है
राहुल गांधी ने बुधवार को एक स्टरलाइट कॉपर प्लांट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में एक ट्वीट किया. राहुल गांधी ने इस हिंसा के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था.
![तूतीकोरिन हिंसा: RSS का राहुल गांधी को जवाब, कहा- झुंझलाई कांग्रेस समाज में विभाजन करना चाहती है Rahul creating divisions in society to regain lost power says RSS तूतीकोरिन हिंसा: RSS का राहुल गांधी को जवाब, कहा- झुंझलाई कांग्रेस समाज में विभाजन करना चाहती है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/23230609/manmohan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस की गोलियों से 11 लोगों की मौत के मामले में राहुल गांधी ने आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया था. अब आरएसएस ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समाज में और विभाजन करना चाहते हैं.
आरएसएस सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने बयान जारी कर कहा, ''भारत के लोग जाति, क्षेत्र और पंथिक पहचान से ऊपर उठकर संगठित हों इसके लिए संघ राष्ट्रहित में अनथक कार्य कर रहा है. विभाजक राजनीति करने वाले दल भारत की जनता द्वारा नकारे जा चुके हैं. खोया समर्थन फिर से पाने के लिए झुंझलाई हुई कांग्रेस तथा इसके अध्यक्ष राहुल गांधी समाज में और विभाजन करना चाहते हैं.''
बयान में आगे कहा गया, ''श्री राहुल गांधी द्वारा तमिलनाडु में हुई हिंसा और इसके बाद हुई फायरिंग के लिए संघ को जिम्मेदार ठहराता आज का ट्वीट असत्य और तथ्यों से परे है. हम कांग्रेस तथा श्री राहुल गांधी की ऐसी गैर जिम्मेदार टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना करते हैं.''
राहुल गांधी ने क्या कहा था? राहुल गांधी ने बुधवार को एक स्टरलाइट कॉपर प्लांट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में एक ट्वीट किया. राहुल गांधी ने इस हिंसा के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी ने लिखा, ''तमिलों की हत्या की गई क्योंकि उन्होंने आरएसएस की विचारधारा को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. आरएसएस और मोदी कगी गोलियां तमिलों की भावनाओं को नहीं कुचल सकतीं. भाइयों बहलों हम आपके साथ हैं.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)